विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि श्रीमती सक्सैना के सरल व्यवहार को विद्यालय परिवार सदैव याद रखेगाशिवपुरी-अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड शिवपुरी की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अर्चना सक्सेना को शासकीय सेवा से सेवानिवृति पर विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता गुप्ता, सेवानिवृत हुईं श्रीमती अर्चना सक्सेना एवं उनके पति श्री अवधेश सक्सेना मंचासीन थे। विद्यालय परिवार के अन्य उपस्थित स्टाफ सदस्यों में माजिद अली, जयंत सिकरवार, दिनेश वार्ष्णेय, विमल शर्मा, ऐ जे खान, ओ पी नगर, एम एस राजपूत, नरेंद्र गर्ग, धीरेन्द्र शाक्य, मनीष शर्मा, दिनेश धाकड़, एन आर भार्गव, राजेंद्र टेमक, केशव शर्मा, कमल गुप्ता, श्रीमती रामदेवी गुप्ता, श्रीमती सफिया खान, श्रीमती निशा बेमटे, श्रीमती प्रेमलता जैन, श्रीमती लवली श्रीवास्तव, हिरा खान, श्रीमती सुखजिंदर कौर, राजेंद्र आर्य, अनूप राय, प्रशांत श्रीवास्तव, अतुल चौधरी, भगवान लाल, श्रीमती दीपांजलि प्रजापति आदि शामिल रहे।
विदाई पार्टी में बोलते हुए प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता गुप्ता ने श्रीमती अर्चना सक्सेना को मितभाषी, सरल हृदय और सहज बताते हुए कहा कि विद्यालय परिवार श्रीमती अर्चना सक्सेना के सरल व्यवहार को सदैव याद रखेगा, प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता गुप्ता ने श्रीमती अर्चना सक्सेना के निरोगी रहने और अपनी आकांक्षाएं पूरी करने की शुभकामनाएं भी दीं। श्रीमती अर्चना सक्सेना ने विदाई पार्टी के लिए पूरे विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया और सभी के द्वारा दिए गए सहयोग और अपनेपन का उल्लेख करते हुए सभी को स्मृतियों में बनाए रखने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती प्रेमलता गुप्ता द्वारा माल्यार्पण, शॉल एवं श्रीफल देकर श्रीमती अर्चना सक्सेना को सम्मानित किया गया एवं विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण करते हुए उपहार स्वरूप एक कलाई घड़ी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र शुक्ला ने किया।


No comments:
Post a Comment