दिया जा रहा घर-घर आमंत्रण, हर घर आमंत्रण-बाबा श्याम की शोभायात्रा को लेकर भक्तिमय हुआ माहौलशिवपुरी। हर हृदय में श्याम-हर द्वार पर नाम... बोलो श्री बाबा श्याम..बोलो श्री बाबा श्याम इन्हीं उद्घोषों के साथ शहर में इन दिनों शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्री बाबा श्याम सेवा समिति, शिवपुरी (म.प्र.) के तत्वाधान में आगामी 1 नवम्बर 2025, शनिवार को निकाली जाने वाली बाबा खाटू श्याम जी के जन्मोत्सव की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा को लेकर शहर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। यहां इस आयोजन की व्यापक तैयारियो के सम्बंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा सहित समिति के पदाधिकारी व सदस्यों सहित श्रद्धालुजनों के द्वारा घर-घर आमंत्रण, हर घर आमंत्रण अभियान प्रारंभ किया गया है। इसे लेकर शहर में बाबा श्री श्याम की शोभायात्रा का ेलेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
श्री बाबा श्याम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा (ऐंचबाड़ा), समिति के जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला, सचिव अभिषेक खेमरिया एवं महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना पचौरी के द्वारा अपनी पूरी श्री बाबा श्याम सेवा समिति के माध्यम से घर-घर हर हृदय में श्याम..हर द्वार पर नाम इन्हीं उदघोषों के साथ 01 नवम्बर को श्री श्याम बाबा का भव्य जन्मोत्सव मनाए जाने को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। सोशल मीडिया, बैनर-पोस्टर, तोरण द्वार सहित बाबा श्री श्याम के जन्मोत्सव को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसे लेकर इस अभियान में श्याम भक्तों की टोलियाँ विभिन्न मोहल्लों और बाजारों में जाकर संकीर्तन करते हुए लोगों को शोभायात्रा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित कर रही हैं। विशेष बात यह है कि समिति द्वारा ऑटो प्रचार अभियान भी प्रारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से शहर की गलियों और मुख्य मार्गों पर बाबा श्याम के भजन, निमंत्रण संदेश और शोभायात्रा की जानकारी प्रसारित की जा रही है। यह ऑटो प्रचार पूरे नगर में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और हर ओर श्याम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। महिला श्याम भक्त भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं, वे घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र बाँट रही हैं और भक्ति गीतों के माध्यम से माहौल को श्याममय बना रही हैं।
निकलेगी भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह होगा स्वागत, समापन पर भजन-कीर्तन और लगाए जाऐंगें बाबा श्याम के जयकारे
श्री बाबा श्याम सेवा समिति शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित होने वाले श्री श्याम बाबा के जन्मोत्स्व अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक धर्मावलंबी व बाबा श्याम भक्त जुड़े इसे लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यहां श्री बाबा श्यसाम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि इस भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम स्वरूप इस प्रकार रहेगा कि आयोजन कार्यक्रम आगामी 1 नवम्बर 2025 (शनिवार) को समय: दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक श्री श्याम बाबा की भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा स्थानीय श्रीखेड़ापति हनुमान मंदिर, टीला नं. 3, पुरानी शिवपुरी से प्रारंभ होगी जो नगर के पुरानी शिवपुरी से होते हुए गुरूद्वारा रोड़, से होकर राजेश्चरी रोड़ होते हुए अस्पताल चौराहे से परिक्रमा कर माधवचौक चौराहे पर संपन्न होगी। इस भव्य शोभायात्रा में श्री श्याम बाबा की आकर्षक झाँकियाँ दर्शन लाभ हेतु रहेंगी साथ ही पूरे मार्ग में बैनर-पोस्टर, तोरण द्वार एवं पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा, इसके साथ ही जहां बाबा श्री श्याम के जन्मोत्सव अवसर पर आयोजन समिति की ओर से शहर के माधवचौक पर शोभायात्रा समापन पश्चात भजन-कीर्तन और बाबा श्याम के जयकारों से शहर का वातावरण भक्तिमय बनाया जाएगा। इस दौरान आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों एवं ग्रामवासियों से सपरिवार इस दिव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होकर भक्ति, प्रेम और एकता के इस भव्य आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।


No comments:
Post a Comment