---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 28, 2025

कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल


शिवपुरी-
बीती 11 सिम्बर 25 को फरियादी शंकर रावत पुत्र सिरनाम रावत उम्र 36 साल नि. ग्राम सिंहनिवास ने आरोपीगण उत्तम रावत, बाबू रावत, कल्ला रावत, रामकुमार रावत, छिग्गा रावत व्दारा जान से मारने की नियत से हमला करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से अप.क्र. 585/25 धारा 109,126(2), 296, 115(2), 118(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। 

घटना दिनांक से आरोपी फरार चल रहे थे जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा आरोपीगण की गिरफ्तारी करने हेतु टीम बनायी गयी जिसमें फरार चल रहे आरोपी उत्तम रावत पुत्र कल्याण रावत उम्र 35 साल, छिग्गा रावत उर्फ रामनिवास रावत पुत्र बाबूलाल रावत उम्र 30 साल नि.गण सिंहनिवास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि.सुमित शर्मा, सउनि आविद खांन, प्र. आर. बीरबल सिंह, प्र.आर. महेश भास्कर की विशेष भूमिका रही। 

No comments: