---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 26, 2025

सजा मॉं जीणमाता का दरबार, श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मनाया उत्सव




शिवपुरी-
धर्म-आस्था के केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध श्रीजीणमाता भक्त मण्डल शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय श्रीनीलकण्ठेश्वर महादेव मंदिर पर मॉं जीणमाता का दरबार सजाया गया और यहां सभी श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए भक्तिभाव के साथ मॉं जीणमाता का उत्सव मनाया। इस अवसर पर जीणमाता भक्त मण्डल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुजन भक्तिभाव में डुबे हुए नजर आए। इस दौरान यहां मॉं जीणमाता भक्ति का गायन कलकत्ता से आए प्रसिद्ध भजन कलाकार नीरज अग्रवाल एवं ग्वालियर से आए अजीत वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

इस अवसर पर मॉं जीणमाता का दरबार सजाया गया जहां भक्तों ने दर्शन लेकर धर्मलाभ प्राप्त किया और इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुति देने वाले भजन कलाकारों के द्वारा मॉं के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमें जीणमाता भक्तमंडल माता शिवपुरी की ओर से आयोजित मॉं जीणमाता दरबार में गायक कलाकार नीरज अग्रवाल व अजीत वर्मा के द्वारा भजन मेरी खुशियों का न रहा ठिकाना, मैया मेरे घर आई, मैं तो झूम झूम गाउ यही गाना कि मैया मेरे घर आई..., बांटो बांटो आज बधाई,मिठाई, आई सिंह पर होकर सवार माई, करो शृंगार और बड़ा ये शुभ दिन आया, भक्तों ने मॉं का दरबार सजाया...मा का लाड लड़ाओ जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से भर दिया और सभी ने नाचते-गाते हुए मॉं जीणमाता की भक्ति आराधना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मॉं जीणमाता दरबार से जुड़े भक्तजन मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर श्रद्धालुओं के लिए मॉं का भोग लगाकर अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया गया।

No comments: