अपना घर आश्रम गौशाला पहुंचकर पूजा-अर्चना कर लगाई गोवर्धन कीपरिक्रमा, किया तुलादान
शिवपुरी-शिवपुरी जिले में गोवर्धन पूजा का पर्व श्रृद्धा एवं पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लुधावली स्थित अपना घर गौशाला में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी तथा पशुपालन विभाग के उप संचालक एल.आर.शर्मा, पार्षद विजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गौशाला परिसर में विधायक एवं कलेक्टर ने गऊ सेवकों के साथ परंपरा अनुसार गोवर्धन भगवान की पूजा कर तुलादान किया। पूजा के पश्चात गौ माता की महिमा और समाज में गौ-सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर गऊ सेवकों को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और यशपाल रावत ने भी धर्मपुरा स्थित गौशाला में श्रद्धासहित पूजन में भागीदारी निभाई। मौके पर विधायक देवेंद्र जैन और कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने गौशाला के सतत विकास और गौ माता के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
इनमें गौशाला के संचालन हेतु नवीन संसाधनों की उपलब्धता और पशुओं की चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, प्रशासन द्वारा गौशाला के विस्तार एवं गऊ सेवकों के कल्याण संबंधी कदम उठाने का आश्वासन भी दिया गया। समारोह का समापन दीप प्रज्वलन एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। उपस्थित जनों ने पुनीत भाव के साथ गोवर्धन पूजा में सहभागिता निभाई और गौ सेवा की निर्णायक भूमिका को रेखांकित किया। आयोजन के सफल संचालन के लिए गौशाला प्रबंधन समिति व पशुपालन विभाग की सराहना की गई।
No comments:
Post a Comment