---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, October 21, 2025

भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव:जैन समाज पोहरी ने निर्वाण लाडू अर्पित कर उत्साह से मनाया पर्व


पोहरी-
पोहरी नगर मे श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मंगलवार को कार्तिक कृष्ण अमावस्या पर भगवान महावीर का मोक्ष कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

जैन समाज के योगेंद्र जैन पत्रकार ने बताया की श्री दिगंबर जैन आदिनाथ अतिशय क्षेत्र मंदिर पोहरी में जैन समाज ने सुबह भक्ति भाव से भगवान का अभिषेक शांतिधारा, के बाढ़ पूजन के प्रश्चात भगवान महावीर को भक्ति भाव से निर्वाण लाडू अर्पित किया गया। भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर थे, जिन्होंने अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह के सिद्धांतों पर आधारित जीवन जीने का संदेश दिया। कार्तिक अमावस्या के दिन उन्होंने पावापुरी (बिहार) में मोक्ष प्राप्त किया था। यही दिन महावीर निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह महोत्सव दीपावली के अवसर पर आयोजित किया जाता है।इस अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने निर्वाण कांड का पाठ किया और भक्तिभाव से निर्वाण लाडू चढ़ाए। इसके बाद दीपावली का पूजन किया गया, जो गौतम स्वामी को कैवलज्ञान की प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है।

No comments: