---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 17, 2025

एनएसयूआई ने यूआईटी कॉलेज डायरेक्टर को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
एनएसयूआई यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी टीम ने उपनिदेशक एस.के.धाकड़ को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कॉलेज में छात्रों द्वारा झेली जा रही विभिन्न समस्याओं और उनके त्वरित समाधान की मांग को लेकर दिया गया।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह द्वारा कॉलेज के निरीक्षण में पाया वाटर कूलर में मेंढक तैर रहे है, परिसर में मृत सांप पाया गया, असंख्य मधुमक्खी के छत्ते लगे है, हॉस्टल में कुत्ते विचरण कर रहे थे, जलभराव में मच्छर का लार्वा पनप रहा है। कॉलेज में न कोई साफ सफाई नजर आई न कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार मिला। ओपन ऑडिटोरियम में वर्षों से पानी जमा है जिसकी बदहाल स्थिति देखने लायक भी नहीं है। 

कॉलेज ग्राउंड में लंबी घास खड़ी है जिसमें सांप बिच्छू होने का डर है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से हॉस्टल की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, कैंटीन की स्थिति, इंटरनेट की समस्या, बस सुविधा, पुस्तकालय समय, और कॉलेज परिसर की सुरक्षा जैसी छात्रहित से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को शामिल किया गया।एनएसयूआई ने बताया कि छात्रों को अध्ययन के लिए बेहतर माहौल मिलना चाहिए और प्रशासन को इन समस्याओं पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। एनएसयूआई ने यह भी कहा कि यदि इन मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।इस अवसर पर एनएसयूआई कार्यकर्ता शुभम धाकड़, राहुल प्रजापति, रौनक बुद्धराज एवं सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

No comments: