---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 13, 2025

जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा बास्केटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन, स्टेट वॉरियर्स टीम विजेता रही


ओपन कैटेगरी में स्टेट वॉरियर्स टीम विजेता रही

शिवपुरी- जिला बास्केटबॉल संघ शिवपुरी के तत्वावधान में 3&3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का सफल आयोजन 11 और 12 अक्टूबर 2025 को किया गया। यह टूर्नामेंट श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर, शिवपुरी में संपन्न हुआ। यह टूर्नामेंट एक नया कॉन्सेप्ट और शॉर्ट फॉर्मेट में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता का आनंद लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला खेल अधिकारी के.के. खरे की उपस्थिति रही, जिन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

विजेता टीमों को नकद प्राइज, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए, जबकि रनर-अप टीम को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया। यहां आयेाजित प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार ओपन कैटेगरी में स्टेट वॉरियर्स टीम विजेता रही। अंडर-15 (15) वर्ग में राज टीम ने विजेता का खिताब जीता। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी भी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से राजनीश ढींगरा, अनिल सरीन, अभय प्रताप सिंह चौहान, हरविंदर सिंह भाटिया, उत्तम व्यास, संजय ढींगरा, धर्मेंद्र शिवहरे शामिल थे।  प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वंशिका माहोर, वैष्णवी शर्मा, मानसी धर्मेद्र आदि शामिल थे। यह टूर्नामेंट शिवपुरी में बास्केटबॉल खेल के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि का प्रतीक रहा और जिला बास्केटबॉल संघ शिवपुरी के इस प्रयास की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

No comments: