---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 10, 2025

कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की विशाल हल्ला बोल आमसभा 12 को : मोहित अग्रवाल


जिला कांग्रेस पार्टी के नवीन कार्यालय का होगा शुभारंभ, रैली निकालते हुए पहुंचेंगें सभा स्थल

शिवपुरी- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस शिवपुरी के द्वारा किसान न्याय यात्रा, वोट चोरी गद्दी छोड़ 'हल्ला बोलÓ को लेकर विशाल आमसभा 12 अक्टूबर रविवार को दोप.12 बजे गांधी पार्क मैदान में होने जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में कंाग्रेस पार्टी के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी व कांग्रेसजन सहित आमजन शामिल होंगें, इस विशाल आमसभा के पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के नवीन जिला कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ भी जीतू पटवारी व कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात जिला कांग्रेस कार्यालय गुना वायपास से विशाल रैली के रूप में कांग्रेस नेता खुली जीप में सवार होकर एबी रोड़, झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, माधवचौक से होकर लक्ष्मीनिवास होते हुए आमसभा स्थल गांधी पार्क पहुंचेंगें जहां हजारों की भीड़ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व विधायक एवं अन्य पार्टी नेतृत्व आमसभा को संबोधित करेंगें। जिला कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयेाजित होने वाली किसान न्याय यात्रा, वोट चोरी गद्दी छोड़ 'हल्ला बोलÓ विशाल आमसभा के बारे में यह जानकारी प्रदान की जिला कांग्रेस पार्टी के नव नियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने जो स्थानीय जिला कांग्रेस के नवीन कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबेाधित कर रहे थे। इस अवसर पर पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, संजय चतुर्वेदी, दिनेश वशिष्ठ, साहब सिंह कुशवाह, योगेश करारे, राजकुमार शाक्य, विजय चौकसे, सोनू गुप्ता, वीरेन्द्र खटीक, रामकुमार दांगी आदि सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।  

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता होंगें शामिल, जिला कांग्रेस कार्यालय का भी होगा शुभारंभ
जिला कांग्रेस के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा कांग्रेस पार्टी का जिले में नेतृत्व करते पहला बड़ा आयोजन जिला मुख्यालय शिवपुरी पर आगामी 12 अक्टूबर को होने जा रहा है। यहां एक ओर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में किसान न्याय यात्रा निकाली जाएगी तो वही वोट चोरी गद्दी छोड़ 'हल्ला बोलÓ के रूप में कांग्रेस पार्टी की विशाल आमसभा शहर के मुख्य हृदय स्थल गांधी पार्क मैदान में दोप.12 बजे से की जाएगी। इसके पूर्व जिला कांग्रेस के नवीन कार्यालय का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस विशाल आमसभा में प्रदेश नेतृत्व के रूप में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्काजू, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह, जिला प्रभारी विधायक पंकज उपाध्याय सहित प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगें।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेंगें पार्टी के नेता
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के इस भव्य व विशाल आयोजन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने और सक्रियता लाने के लिए जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के अनुसार इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन मौजूद रहेगी। यहां पार्टी नेतृत्व के द्वारा बताया जाएगा कि वर्तमान में भारत सरकार एवं मप्र में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार है, इन दोनों सरकारों द्वारा केन्द्र एवं राज्य में किसानों के साथ वादाखिलाफी की गई है, आज भी किसानों के हित में एमएसपी का कानून नहीं बनाया गया, किसान खाद, बिजली, फसल बीमा, कर्जमाफी जैसी बुनियादी सुविधाओं से परेशान है, संपूर्ण भारत एवं मप्र में भाजपा सरकार में व्याप्त बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सरकार की तानाशाही एवं अधिकारियों की मनमानी से जनता त्रस्त है, अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि होने पर सरकार द्वारा किसानों का साथ ना देना, खस्ताहाल सड़क, कर्ज के बोझ से परेशान होकर किसान द्वारा लगातार की जार ही आत्महत्याओं, महिलाओं के साथ हो रहे यौन अत्याचार के कारण मप्र दुष्कर्म की राजधानी के रूप में कुख्यात हो चुका है। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयो और बुनियादी समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में अपने जोशीले उद्बोधन से ऊर्जा का संचार करेंगें।

No comments: