वरिष्ठ अधिवक्ता विजय तिवारी ने शिकायत कर कहा मिठाई के डिब्बे को मिठाई के वजन में ना तौला जावेशिवपुरी- वर्तमान में त्यौहारी सीजल चल रहा है तथा इस त्यौहारी सीजन में ही आम नागरिको के साथ दुकानदारो द्वारा व्यापक स्तर पर धोखाधड़ी कारित की जाती है। संपूर्ण शिवपुरी जिले में स्थित मिठाई विक्रेताओं द्वारा मिठाई के साथ डिब्बे को तौला जाता है जबकि नापतौल विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि मिठाई के डिब्बे को मिठाई के बजन में ना तौला जावे। जिला मुख्यालय पर स्थित बडे मिठाई विक्रेताओं द्वारा विशेष रूप से डेढ सौ से दो सौ ग्राम बजन के डिब्बे बनवाकर ग्राहको के साथ खुलेआम लूट कारित की जा रही है
आश्चर्य का विषय है कि भारत मंगल ग्रह पर पहुँचने वाला एक मात्र देश बन गया है किन्तु शिवपुरी शहर तथा जिले के ग्रामीण अंचल में आज भी पत्थर के बांटो का प्रयोग तौल हेतु करना सामान्य बात है, इसे लेकर आश्चर्य है कि प्रदेश के इतने बड़े व पुराने जिला मुख्यालय पर उपभोक्ताओं के साथ हो रही सरेआम धोखाधडी की ओर शिवपुरी में पदस्थ नापतौल निरीक्षक का ध्यान नहीं जाता है। यह शिकायत खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव को दर्ज कराई वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. विजय तिवारी ने जिन्होंने नापतौल विभाग की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा कर विभाग के निष्क्रिय रवैये पर हैरानी और आपत्ति जताई साथ ही उचित कदम उठाए जाने को लेकर पत्र व्यवहार किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. विजय तिवारी ने की गई शिकायत में बताया कि शिवपुरी मुख्यालय पर जो खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदस्थ हैं वह लगभग 7-8 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित चले आ रहे हैं। लम्बे समय तक एक ही स्थान पर पोस्टिंग होने से उक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के स्थानीय व्यापारियों से संबंध जगजाहिर हैं जिस कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शिवपुरी शहर में त्योहारी सीजन में अपमिश्रित खाद्यपदार्थो की सैंपलिंग ना कर आम नागरिकों के जीवन के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. विजय तिवारी ने की गई शिकायत में बताया कि शिवपुरी मुख्यालय पर जो खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदस्थ हैं वह लगभग 7-8 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित चले आ रहे हैं। लम्बे समय तक एक ही स्थान पर पोस्टिंग होने से उक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के स्थानीय व्यापारियों से संबंध जगजाहिर हैं जिस कारण खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शिवपुरी शहर में त्योहारी सीजन में अपमिश्रित खाद्यपदार्थो की सैंपलिंग ना कर आम नागरिकों के जीवन के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है।
यहां शिवपुरी शहर के इंडस्ट्रियल एरिया झॉसी रोड आदि क्षेत्रों में कैमिकल दूध की बिकी जोरों पर है। मुरैना एवं मुरैना के ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में खुलेआम अपमिश्रित मावा पनीर क्विंटलों से आकर बेचा रहा है किंतु खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को अपमिश्रित खाद्य पदार्थों की बिकी रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं है साथ ही नापतौल निरीक्षक द्वारा अपने कर्तव्यों की पूर्ति ना कर चंद व्यापारियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।
इसके पूर्व भी अधिवक्ता विजय तिवारी के द्वारा दिनांक 05.10.2024 को नियंत्रक नापतौल विभाग भोपाल को शिवपुरी में पदस्थ नापतौल निरीक्षक की शिकायत प्रस्तुत की थी परंतु आज दिनांक तक उक्त शिकायत पर काई कार्यवाही ना करना संदेह उत्पन्न करता है। इसलिए खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर पत्र में उल्लेखित बिंदुओं की जांच नापतौल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से कराई कराई जावे तथा शिवपुरी में वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने तथा दोषी व्यापारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु आज्ञा प्रदान की जावे।
No comments:
Post a Comment