सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास पहुंचकर बच्चों को बांटी जरूरी सामग्रीशिवपुरी- अपनी शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्तियों की सहायता हेतु समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा इन दिनों मनाए जा रहे सेवा सप्ताह सेवाकुंर के रूपमें सेवा कार्य किया गया। शहर के फतेहपुर में संचालित सीडब्ल्यूएनएस छात्रावास परिसर पहुंचकर संस्था के द्वारा दिव्यांग व सक्षम बच्चों व छात्रावास प्रबंधन से बच्चों के बौद्धिक विकास को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक सामग्री संस्था की ओर से दान करते हुए विशेष सक्षम व्यक्तियों की सहायता के रूप में यहां सेवा कार्य किया गया।
सेवा सप्ताह सेवाकुंर के बारे में जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन ने बताया कि सेवा सप्ताह सेवाकुंर के रूप में संस्था के द्वारा अपनी सेवा गतिविधि शुक्रवार को स्थानीय फतेहपुर स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास परिसर में की गई। यहां संस्था के द्वारा विशेष सक्षम व्यक्तियों की सहायता के रूप में सेवा कार्य करते हुए छात्रावास में मौजूद बच्चों के साथ समय बिताया गया और उनके साथ खेल भी खेले गए साथ ही यहां बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री के रूप में यहां अध्ययनरत 40 बच्चों के लिए स्कूल बैग एवं दिव्यांग छात्रावास प्रबंधन को सेवा स्वरूप एक सिलाई मशीन भेंट की गई, इसके अलावा बच्चों के लिए बिस्किट व फल के रूप केले का वितरण भी किया गया।
विशेष सक्षम व्यक्तियों की सहायता के रूप में यहां संस्था के द्वारा छात्रावास प्रबंधन के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने एवं सहयोग करने की भावना प्रकट की गई और समय-समय पर संस्था के द्वारा अन्य सेवा कार्य संस्थान परिसर में किए जाऐंगें ऐसा आश्वासन छात्रावास प्रबंधन को दिया गया। इस अवसर पर संस्था के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ ला. पवन जैन (पीएस), रीजन सेकेट्री पारस जैन व सेवा सप्ताह के कॉर्डिनेटर लायन रविन्द्र गोयल, मयंक भार्गव, कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी), क्लब के उपाध्यक्ष रवि गोयल, राजेन्द्र शिवहरे, अर्पित बंसल, अंकुर सिंघल, पंकज जैन, हेमन्त नागपाल दीपक गोयल आदि सहित मातृशक्ति के रूप में श्रीमती वर्षा जैन, बबीता जैन, कविता गुप्ता, अल्का जैन, आरती गुप्ता, डॉली बंसल, मेघा जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment