वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 90 बीघा वन भूमि को कराया अतिक्रमण से मुक्तशिवपुरी- वन भूमि क्षेत्र से अवैध रूप से खैर की लकड़ी की कटाई कर परिवहन करने वाले तीन आरोपियेंा को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मय वाहन सहित वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा माधव सिंह सिकरवार के द्वारा अपने वन अमले के साथ कार्यवाही करते हुए पकड़ा। इस कार्यवाही को जरिए सूचना पर सुधांशु यादव वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल शिवपुरी एवं आदित्य शांडिल्य वनमण्डलाधिकारी उप वनमण्डल शिवपुरी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाडा माधव सिंह सिकरवार के द्वारा अपने वन अमले में शामिल परिक्षेत्र सहायक सबरेंज बम्हारी नन्दन रायकवार, प्रभारी बीट गार्ड डोंगरी मनोज कुमार जाटव एवं बीट गार्ड धौलागढ़ अवधेश अग्रवाल द्वारा सबरेंज बम्हारी की बीट डोंगरी में वन भ्रमण के दौरान खैर लकडी की अवैध कटाई कर मोटर साईकल से परिवहन करते हुये आरोपी रामसेवक पुत्र नारान धानुक निवासी नरवर, दिनेश पुत्र धनीराम कुशवाह निवासी नरवर एवं हल्केराम पुत्र अतर सिंह कुशवाह निवासी नरवर को पकडा गया एवं उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण दर्ज करते हुये 03 मोटर साईकिलों को मय खैर की लकडी के साथ जप्त करते हुये आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण की गई। बताया गया है कि लगातार सतनबाड़ा वन क्षेत्र से लकड़ी काटकर मोटर साईकल से अवैध परिवहन की सूचनाये प्राप्त हो रही थी, जिस पर यह कार्यवाही की गई और इस कार्यवाही के बाद अब अवैध कटाई की घटनाओं पर पूर्णत: अंकुश लग सकेगा। इस कार्यवाही से वन माफियाओं में भी हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
लगभग 90 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया
इसी क्रम में वन भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को मुक्त कराते हुए 90 बीघा भूमि को वन विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। यहां वन विभाग सामान्य वनमण्डल शिवपुरी के वन परिक्षेत्र सतनवाडा में सुधांशु यादव वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल शिवपुरी एवं आदित्य शंडिल्य उपवनमण्डलाधिकारी, उप वनमण्डल शिवपुरी के निर्देशन में माधव सिंह सिकरवार वन परिक्षेत्राधिकारी वन परिक्षेत्र सतनवाडा के द्वाररा अपने वन अमले सतीश मौर्य का.उ.व.धो. परिक्षेत्र सहायक मगरोनी, राघवेन्द्र रावत, कल्यांण कुशवाह एवं अन्य स्टाफ द्वारा सुरक्षा श्रमिकों को साथ रखकर बीट कैखोदा के कक्ष क्रमांक आर एफ 474 ग्राम कैखोदा में रघुवर पुत्र आदराम बघेल, नारायण पुत्र सरमन सिंह कुशवाह, मुकेश पुत्र बसंती गुर्जर, गब्बर पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर, धनपाल पुत्र भमरू कुशवाह निवासी ग्राम कैखादा के द्वारा अवैध रूप से वन भूमि पर लगाई गई बागड़ को जे.सी.बी. मशीन द्वारा हटाकर कंटूर ट्रंच (बीज बुवाई खंती) खोदी जाकर लगभग 90 बीघा वन भूमि पर कब्जा किया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुए वन भूमि से अवैध अतिक्रमण को वन अमले द्वारा मौके से बेदखल कर वन भूमि को वन विभाग के आधिपत्य में लिया गया।
अलग-अलग स्थानों से अतिक्रमण मुक्त कराई गई वन भूमि
वन विभाग वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा के द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई और वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस कार्यवाही के दौरान वन भूमि पर कब्जा करने वाले रघुवर पुत्र आदराम बघेल से 26 बीघा, नारायण पुत्र सरमन कुशवाह से 21 बीघा तथा धनपाल पुत्र भमरू कुशवाह से 16 बीघा, गब्बर पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर से 24 बीघा, मुकेश पुत्र बसंती गुर्जर से 03 बीघा इस प्रकार कुल 90 बीघा वन भूमि पर अवैध रूप से बागड लगाकर खेती की जा रही थी। जिसे वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा माधव सिंह सकिरवार के द्वारा जे.सी.बी. मशीन द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बनाई गई अस्थाई बागड को हटाकर मौके से वन भूमि को बेदखल कराया गया और वन क्षेत्र में अतिक्रमणरोधी खंतियां खोदी गई, जिन पर खैर, बबूल, प्रोसोपिस इत्यादि प्रजातियों के बीजों की बुवाई कार्य भी मौके पर किया गया। इसके अलावा अतिक्रमणमुक्त कराई गई वन भूमि पर भविष्य में वृक्षारोपण कार्य कराया जावेगा ताकि वन भूमि संरक्षित रह सके। इसके साथ ही वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल जिला शिवपुरी के द्वारा अतिक्रमणकारियों से अपील है, कि वह स्वेच्छा से वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करें एवं वन तथा पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करें, भविष्य में वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुये अतिक्रमित वन भूमियों पर सतत् रूप से कार्यवाही कर मुक्त कराया जावेगा।
No comments:
Post a Comment