---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 21, 2025

शारदीय नवरात्रा की भव्य शुरूआत आज होगी घटनास्थापना के साथ


नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल का भव्य दुर्गा विसर्जन समारोह 1 अक्टूबर को

शिवपुरी। शारदीय नवरात्रा की भव्य शुरूआत आज नगर में सभी देवी मंदिरों सहित विभिन्न पाण्डालों में मॉं की घट स्थापना के साथ होगी। इसके साथ ही गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी श्री नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मण्डल द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा विसर्जन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम 1 अक्टूबर, बुधवार को माधव चौक पर स्थित शिवपुरी टॉकीज के सामने, रात 8 बजे से शुरू होगा। आयोजन को सफल बनाए जाने के लिए मंडल की बैठक का आयोजन किया गया।

मण्डल के अध्यक्ष तरुण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक संदीप वशिष्ठ (एड.), और सचिव अरुण शर्मा ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सोलो डांस प्रतियोगिता जूनियर (10 वर्ष तक) और सीनियर (10 वर्ष से अधिक) बच्चों के लिए, ग्रुप डांस प्रतियोगिता सभी उम्र के बच्चों के लिए, सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता, सुंदर विमान प्रतियोगिता, आकर्षक पाण्डाल प्रतियोगिता, इन सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए नि:शुल्क पंजीकरण कराया जा सकता है। 

इसके लिए अग्रवाल पेट्रोल पंप (गुना नाका), श्रीराम सर्जिकल (धर्मशाला रोड), आरोग्य श्री क्लीनिक (होटल सोन चिरैया के आगे), और अग्रवाल ऑनलाइन सेंटर (पानी की टंकी, फिजिकल रोड, शिवपुरी) पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वरुण राजौरिया (मो.नं. 8770661855) और हर्षित मंगल (मो.नं. 9039974347) से संपर्क किया जा सकता है। इस साल कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली लाइव झांकियां होंगी, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। बैठक में डॉ. राजेंद्र गुप्ता (स्वागत अध्यक्ष), अनुज भटनागर, रामलखन मुढ़ौतिया, वरुण राजौरिया, अरुण शर्मा, हर्षित मंगल, हृदेश गोयल, रवि पाराशर, राजेश गोयल, संकेत शुक्ला, विकास दण्डौतिया, राजू ग्वाल, मणिकांत शर्मा, श्रीमती श्वेता अग्रवाल (महिला कार्यकारी अध्यक्ष), संगम अग्रवाल, दीपा बंसल, रेनू सिंघल, प्रीति बंसल, और मणिका शर्मा (मीडिया प्रभारी) सहित मण्डल के सभी सदस्य शामिल हैं।

No comments: