शिवपुरी। जिले में महिला एवं नाबालिगों से जुड़े अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोलारस पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महज 3 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोलारस पर अप.क्र. 367/25 धारा 65(1), 74, 78, 308(4), 351(3) बीएनएस, 66(ई) आईटी एक्ट एवं 3,4(2), 7,8,11(द्ब1),12 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पीडि़ता ने 18 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी द्वारा कोचिंग आते-जाते समय पीछा कर डराना, धमकाना, वीडियो बनाकर रुपये की मांग करना और 12 अगस्त को दुष्कर्म किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रवि चौहान, उ.नि. सावित्री लकड़ा, बबलेश कुमार, सौरभ तोमर, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर नरेश यादव, प्रआर डैनी कुमार, प्रआर विजय कटारे, आर. पुष्पेंद्र रावत, आर. चालक रणवीर यादव की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment