कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद तिवारी ने किया आह्वान मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ ने लंबित समस्याओं को लेकर रहेगा आन्दोलनरतशिवपुरी- मप्र सहकारिता कर्मचारी शासन के नियम निर्देशों के मुताबिक हर कार्य संपादित करता है लेकिन जब उसे अपने कार्यभार के बदले मिलने वाले मानदेय और अधिकारों की बात आती है तो हमेशा कुठाराघात का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह न्यायोचित नहीं है हम सहकारिता कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए संघर्षों से कभी पीछे नहीं हटेंगें और अपनी मांगों को लेकर सड़क तो किया भोपाल तक धरना, प्रदर्शन हड़ताल करने को बाध्य होंगें, हमारी शासन से मांग है कि सभी पैक्स कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूर्ण कर न्याय प्रदान किया जावे। मप्र सहकारिता कर्मचारियों का यह उत्साहवर्धन किया मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ जिला इकाई शिवपुरी के प्रदेश प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह कुशवाह ने जिन्होंने कलेक्टे्रट रोड़ पर अपनी लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ जिला इकाई शिवपुरी के जिलाध्यक्ष भानु यादव एवं कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद तिवारी ने समस्त पैक्स कर्मचारियों से आह़्वान किया कि हम सब एक है, नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते, इन जोशीले नारों के साथ उन्होंने समस्त पैक्स कर्मचारियों की लंबित प्रमुख मांगों जिसमें पक्स में पदस्थ 60 प्रतिशत कर्मचारियों का जिला बैंक में चयन होना, पीडीएस अंतर्गत मिलने वाले कमीशन, मानदेय में वृद्धि एवं भुगतान विक्रेता के स्वयं के खाते में समायोजन सहित वेतन, मानदेय वृद्धि का लाभ समस्त कर्मचारियों को प्रतिमाह शासन के आदेशानुसार कराया जावे जैसी प्रमुख मांगे शामिल है। इन सभी मांगों को पूर्ण कराने को लेकर मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के द्वारा 8 सितम्बर से 24 सितम्बर तक अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल का आह्वान किया गया है और इसमें बड़ी संख्या में पैक्स कर्मचारी इस धरना, प्रदर्शन आन्दोलन को अपना समर्थन प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष रविशंकर धाकड़, सचिव मुकेश रघुवंशी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment