---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 8, 2025

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य अतिथ्य में 12 सितम्बर को होगा प्रेस क्लब का कार्यक्रम


होटल कमला हैरिटेज में आयोजन को लेकर तैयारियों के संदर्भ में बैठक हुई सम्पन्न

शिवपुरी- प्रेस क्लब शिवपुरी के द्वारा आगामी 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के स्थान को लेकर संगठन पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव के निवास स्थान पर आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्थान परिवर्तित होने के बाद अब टूरिस्ट विलेज की जगह स्थानीय होटल कमला हेरिटेज रेलवे स्टेशन रोड पर आयोजित होगा।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रेस क्लब की कार्यशाला जिसका विषय पत्रकारिता में कम होती संवेदनशीलता निश्चित हुआ है। इस विषय पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं अध्यक्षता डॉ. राघवेंद्र शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री भोपाल ओर अन्य लोगों का उद्बोधन होगा। शिवपुरी जिले में प्रेस क्लब से जुड़े सभी लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए रूपरेखा तय की गई और यह भी निश्चित किया गया कि प्रेस क्लब शिवपुरी के पूर्व अध्यक्षगणों का भी सम्मान किया जाए।

गौरतलब है की प्रेस क्लब शिवपुरी का गठन आज से लगभग 36 वर्ष पहले हुआ था, उस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश वासी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ने भी प्रेस क्लब के कई कार्यक्रमों में शिरकत की थीं। बैठक में कमला हैैरिटेज के मालिक नरेंद्र जैन भोला भी उपस्थित थे उन्होंने प्रेस क्लब के कार्यक्रम के लिए खुले दिल से सहयोग करने की घोषणा की जिसका स्वागत प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारीओं ने किया। कार्यशाला को लेकर सभी तरह की जिम्मेदारियां जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को आज सौंप दी गई है, उसी के अनुसार वह अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, राकेश शर्मा, मुकेश जैन, वीरेंद्र भुल्ले, विपिन शुक्ला, संजय ढिंगरा, फरमान अली, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा शामिल हुए।

 

No comments: