---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 8, 2025

पंजाबी परिषद की नवीन कार्यकारिणी गठित, इंद्रजीत अध्यक्ष व पुनीत बने महासचिव


शिवपुरी-
गत दिवस स्थानीय होटल मातोश्री में पंजाबी परिषद की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें पंजाबी परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध रूप से संपन्न किया गया। यहां सर्वसम्मति से इंद्रजीत चावला को अध्यक्ष, पुनीत भसीन को महासचिव एवं जतिन सेठी को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। पंजाबी परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुनील भुगड़ा द्वारा अपने कार्यकाल में की गई उपलब्धियां के बारे में बताया व समाज का सहयोग व विश्वास बनाए रखने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। समाज के वरिष्ठजनों ने उम्मीद जताई कि नवीन कार्यकारिणी सभी पंजाबी समाज को साथ लेकर चलेगी एवं पंजाबी परिषद शिवपुरी को और भी मजबूत और समृद्ध बनाएगी। चुनाव अधिकारी के रूप में मिलापचंद विरमानी एवं नंद कुमार ढींगरा रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजीत बत्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के संरक्षक राजकुमार अरोड़ा, प्रेम आहूजा व समाज के वरिष्ठजन तुलसीदास विरमानी, हरजीत कोहली सहित पंजाबी समाज के सैकड़ो सदस्य उपस्थित रहे।  

No comments: