शहर के 13 स्कूलों में 6353 बच्चों व 182 शिक्षकों एवं तीन छात्रों का किया सम्मानशिवपुरी- भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा संस्कार प्रकल्प के तहत आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन की श्रृंखला में अब तक शहर के 13 स्कूलों में लगभग 6353 बच्चों व 182 शिक्षकों के मध्य प्रत्येक स्कूल के तीन शिक्षक एवं तीन छात्रों का सम्मान किया गया है। अभी यह श्रृंखला निरंतर कार्यरत है।
इस कार्य में संस्था की श्रीमती अनु जैन, श्रीमती शिखा बंसल, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री सुरेश बंसल, नगर समन्वयक हरिओम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नवीन गुप्ता आदि के नेतृत्व में 6-7 सदस्यों की टीम स्कूलों में जाती है और कार्यक्रम आयोजित करती है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक शिक्षक का श्रीफल माला एवं शॉल से सम्मान किया जाता है तथा छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम की प्रत्येक स्कूल द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जाती है। इस वर्ष लिटिल एंजेल स्कूल द्वारा शाखा को इस कार्य एवं शाखा के अन्य सेवा कार्यों के लिए एक प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया, यह शाखा के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम में कपिल भाटिया प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा, शाखा अध्यक्ष चंद्र मोहन नागपाल, शाखा सचिव इंद्रजीत चावला, शाखा कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन, अशोक जैन, राज कृष्णा गौड, राजेश कुमार मिश्रा, श्रीमती अपर्णा मिश्रा, नीरज जैन, संजीव सलूजा, नवनीत मंगल, राजकुमार भोला, संजेश अग्रवाल, दलजीत भाटिया, अमित खंडेलवाल, इंजी: कुंज बिहारी चतुर्वेदी, महेंद्र उपाध्याय, धर्मेंद्र अग्रवाल आदि सदस्य टोली बनाकर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने जाते हैं। विगत वर्ष शाखा द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का फोटो भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय कैलेंडर में प्रकाशित हुआ था, और इस कार्यक्रम हेतु शाखा को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार बंसल द्वा
No comments:
Post a Comment