---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 8, 2025

पाल-बघेल समाज द्वारा किया गया शिक्षक दिवस पर शिक्षकों एवं मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान



ग्वालियर-चंबल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर किया सम्मानित

शिवपुरी- गत दिवस लोकमाता देवी अहिल्याबाई नि:शुल्क छात्रवास समिति एवं समस्त पाल बघेल समाज द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों एवं मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर-चंबल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड शिवपुरी पर शिक्षक सम्मान, सेवानिवृत्त सम्मान, नौकरी प्राप्त करने वालों का सम्मान, 10वी,12वी में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का प्रतिभा सम्मान किया गया जिसमें पूरे जिले ग्वालियर चंबल संभाग, ग्वालियर, भिंड, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के सामाजिक, राजनैतिक एवं कर्मचारियों, अधिकारियों सहित पाल बघेल समाज के लोग भारी संख्या में सम्मिलित हुए, जिसमें महिलाओं की बराबर सहभागिता रही। कार्यक्रम आयोजन दया शिक्षा प्रसार सेवा समिति द्वारा संचालित लोकमाता देवी अहिल्याबाई नि:शुल्क छात्रवास के माध्यम किया गया जिसमें स्मृति चिन्ह मोहन सिंह पाल ग्वालियर प्रभारी आम आदमी पार्टी गुना, लोकमाता देवी अहिल्याबाई तस्वीर होतमसिंह बघेल मंडल उपाध्यक्ष पुरानी शिवपुरी के द्वारा सभी सम्मानितों को सप्रेम भेंट की। मंच का संचालन शिक्षक लक्ष्मन पाल कोलारस एवं भगवत सिंह बघेल इचोंनिया शिवपुरी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में घुमंतू अर्धघुमन्तु महासंघ से श्री खेमराज जी पाल ,डॉ.यशवंत पाल ,डॉ. रामकृष्ण बघेल,अखिल भारतीय पाल महासभा से श्री भगवान सिंह जी अध्यक्ष प्रतिनिधि, युवा जिलाध्यक्ष  श्री महेन्द्र बघेल करेरा ,होल्कर सेना जिलाध्यक्ष श्री पंकज पाल,राष्ट्रीय समाज पक्ष से श्री अशोक सिंह ,श्री प्राणसिंह पाल,श्री मोहब्बत पाल,श्री अमरलाल बघेल विधानसभा प्रभारी,आम आदमी पार्टी से मोहनसिंह पाल,योगाचार्य श्री महेश पाल ,डॉ.अशोक पाल,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता-हरिकृष्ण पाल करेरा,जनपद सदस्य श्री अरविंद बघेल, सरपंच-श्री अजबसिंह बघेल थरखेड़ा,भानसिंह बघेल घसारई,विजय बघेल राजगढ़, रामवीर बघेल पूर्व विधायक प्रतिनिधि करेरा,समाजसेवी-श्री विद्याराम बघेल शिवपुरी, श्री शिवराज आजादनगर, श्री प्रकाश पाल ऑटो पार्ट्स, श्री नरेश पाल,श्री प्रसादी पाल lic,श्री रघुवीर पाल माई मोबइल शॉप,  श्री पवन पाल ,श्री राकेश पाल , श्री अमरसिंह पाल वैराड़,श्री श्री मुकेश पाल वैराड़, श्री परमाल पाल एचबाड़ा ,श्री पवन पाल सिरसौद,श्री सुरेंद्र सुभाषपुरा,बदरवास युवा टीम से श्री घनश्याम,श्री देवेंद्र पाल,श्री डॉ. देशराज पाल, श्री महेश पाल,महेश पाल,श्री शिशुपाल पाल,श्री मनोज पाल,श्री राजाराम पाल,श्री अशोक पाल,भोजन व्यवस्था-बलवीर पाल ,संतोष पाल,अरविंद पाल,अर्जुन बघेल,अजय बघेल इचोंनिया,राजा पाल शिवम पाल वीलवरा,डॉ.अंकेशपाल नोहरी, राज बघेल लुधावाली , कृष्णा बघेल गौशाला, बंटी बघेल गणेशखेड़ा,वीरु बघेल,बल्लू बघेल बुड़ाडोंगर,आदर्श बघेल विजरोनी,संतोष पाल,रिंकू पाल रन्नौद,रामलखन बघेल महाराज पुरा, अभिषेक पाल लुकवासा,देवेंद्र बघेल भदौरा,रोहित पाल, अंकित पाल आज़ाद नगर शिवपुरी,राहुल पाल वैराड़ एवं देखरेख पंजाबसिंह जी बघेल करई,श्री सुखपाल जी ललितपुर(उ. प्र.) 

कार्यक्रम समापन एवं आभार-श्री भोटूराम पाल वैराड़ -उपाध्यक्ष ,श्रीमती मीनापाल शिवपुरी-कोषाध्यक्ष, श्री मुकेश बघेल विजरोनी, श्री रामजीलाल बघेल रन्नौद,श्री पंजाबसिंह बघेल  समस्त सदस्य साथी - निष्कर्ष-कार्यक्रम में उपस्थित सभी पाल बघेल समाज वन्धुओं ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई निःशुल्क छात्रावस शिवपुरी एवं सभी दानदाताओं द्वारा किये जा रहे प्रयास एवं पहल की सराहना की तथा तन,मन,धन से इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की भावना वक्ताओं द्वारा उजागर की i 

No comments: