---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 11, 2025

मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी प्रदाय योजना : जिले के 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला स्कूटी का उपहार


विभिन्न विद्यालयों में राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम लाइव देखा एवं सुना गया

शिवपुरी-जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में आज गुरुवार को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम लाइव देखा एवं सुना गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, हरवीर रघुवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक और शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित थे।

स्कूटी वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अतिसंवेदनशील है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियो की शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जा रहा है जिसमें नि:शुल्क स्कूटी प्रदाय योजना भी शामिल है। जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य है,  विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने स्कूटी प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रा-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं  शुभकामनाएं भी दी।

स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक स्वरूप स्कूटी की चाबी प्रदान किया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले में कुल 132 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया एवं भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित नि:शुल्क स्कूटी प्रदाय कार्यक्रम को वर्चुअली रूप से देखा एवं सुना गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी प्रदाय योजना अंतर्गत स्कूटी वितरण कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों की 20 लाख से अधिक बालिकाओं को सेनिटेशन एवं हाइजीन योजना अंतर्गत लगभग 61 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण भी किया।

No comments: