---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 11, 2025

सेवा भारती सहरिया वनवासी छात्रावास के छात्रों ने दिया सुपोषण जागरूकता का संदेश



हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकालते हुए आमजन को किया जागरूक

शिवपुरी- नगर में इन दिनों राष्ट्रीय सेवा भारती का उपक्रम के अंतर्गत सुपोषित भारत कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सेवा भारती सहारिया बनवासी छात्रावास के छात्रों के द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस मनाते हुए सुपोषित भारत अभियान को सार्थक करते हुए एक सुपोष्णण जागरूकतों रैली निकालकर आमजन को जागरूक किया गया। यह रैली छात्रावास से हाथों में तख्तियां लेकर छात्रों के द्वारा प्रारंभ की गई जो फतेहपुर मार्ग होते हुए श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर आर्शीवाद हॉस्पिटल के सामने संपन्न हुई। 

यहां इन छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति को लेकर नव युवा तरूणाई दाताराम प्रजापति के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया और बताया किस प्रकार से स्वामी विवेकानंद ने धर्म ज्ञान का संदेश जन-जन के बीच सुनाया और भारत की आवाज बुलंद की। इस अवसर पर राजेश गोयल, सूरज जैन, छात्रावास अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति, ओम बंसल, नरेंद्र गुप्ता, जगदीश निगौती, गोपाल सिंघल, नरेंद्र दीक्षित, जयंत बक्शी, अर्जुन दांगी, दामोदर वर्मा, उत्तम सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहें। आभार छात्रावास प्रभारी मुकेश कर्ण की ओर से व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments: