शिवपुरी। श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा आज 16 सितम्बर मंगलवार को बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और भजन संध्या का आयोजन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा (ऐचवाड़ा) ने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। गिर्राज शर्मा ने सभी धर्मप्रेमियों से इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव हर साल की तरह इस साल भी भव्यता के साथ मनाया जाएगा और सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल होगा
भव्य शोभायात्रा
बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा 16 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा काली माई से शुरू होकर झाँसी तिराहा, गुरुद्वारा, तात्या टोपे, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए माधव चौक पर समाप्त होगी। इस दौरान बाबा के भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे और भजन-कीर्तन करते हुए चलेंगे।
श्री श्याम संकीर्तन एवं जन्मोत्सव
शोभायात्रा के समापन के बाद माधव चौक चौराहा, पुराने एचडीएफसी बैंक के सामने, भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार बाल कलाकार दुष्यंत शर्मा, मयंक खेमरिया और भजन गायिका दीपांशी तिवारी अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का बखान करेंगे।
No comments:
Post a Comment