---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 11, 2025

सरकारी अस्पतालों में 16 सितम्बर को बाधित रहेंगी स्वास्थ्य सेवाएं


संविदा कर्मचारियों की एक दिवसीय हडताल

शिवपुरी-जिले के सरकारी अस्पतालों में यदि उपचार कराने जा रहे हैं तो थोडा संभल कर जाए क्योंकि 16 सितम्बर 2025 को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संध के आहवान पर संविदा कर्मचारी एक दिवसीय हडताल पर जा रहे हैं।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शेर सिंह रावत एवं मीडिया प्रमुख अखिलेश शर्मा ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि 4 जुलाई 2023 को महापंचायत के माध्यम से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों के हित में की गई घोषणाओं के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी हो जाने के बावजूद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा कटौती कर दी गई जिसके विरोध में संविदा कर्मचारी 16 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय सामूहिक हडताल पर रहेंगे। 

इससे विकासखंड स्तर के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होंगी वहीं ग्रामीण क्षैत्रों के सरकारी स्वास्थ्य संस्थाएं पूर्ण रूप से बंद हो जाऐंगी। मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त प्रशासनिक अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर हडताल की सूचना प्रदान कर दी गई है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की यह है मांग
विभाग में रिक्त पदों पर संविदा कर्मचारियों का संविलियन किया जावे, निष्काषित स्पोर्ट स्टाफ एवं अन्य केडर की एनएचएम में वापसी की जावे, एनपीएस एवं स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जावे, ईएल और मेडीकल अवकाश प्रदान किया जावे, संविदा कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर की जावें, कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि को मानदेय में शम्मिलित किया जावे, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को डीए की पात्रता प्रदान की जावे, एक्सिस बैंक के अनुबंध के अनुसार मृत्यु पश्चयात कर्मचारियों के आश्रितों को अबिलंब 50 लाख रूपए का लाभ प्रदान किया जावे एवं नियमित एएनएम भर्ती में 18 माह का डिप्लोमा मान्य किया जावे।

No comments: