---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 11, 2025

छात्राओं ने गुरु-शिष्य परंपरा का अनुपम उदाहरण बनाया शिक्षक सम्मान कार्यक्रम को


कन्या उमावि में छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में रखा आभार कार्यक्रम

शिवपुरी/बदरवास-गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए बदरवास के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं ने अपने गुरुजन शिक्षकों के प्रति आदर,कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का भव्य एवं भावपूर्ण गरिमामय आयोजन किया जिसमें छात्राओं ने शिक्षकों के महत्व और आवश्यकता को अपनी भावनाओं में पिरोकर उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां देकर अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

शिक्षकों को समर्पित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना,गुरु वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों को तिलक और पुष्पगुच्छ तथा उपहार भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन छात्राओं ने ही अपनी प्रतिभा से किया और शिक्षकों के सम्मान,महत्व,भूमिका और महिमा का वर्णन करते हुए विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने कहा कि शिक्षक शिल्पी की तरह छात्रों के भविष्य को संवारते हुए उन्हें जीवन जीने के कला बताने वाले पथप्रदर्शक होते हैं।शिक्षक विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाता ही नहीं है बल्कि उनके अंदर, संस्कृति, सभ्यता, संस्कार, ज्ञान, अनुशासन, परोपकार, समाजसेवा, देशभक्ति के गुणों का संचार करने का महत्वपूर्ण कार्य करता है जिससे विद्यार्थी योग्य नागरिक और अच्छे इंसान बन सकें।

इस अवसर पर शिक्षक राजेश मिश्रा, बसंती मिंज और शशि गुप्ता ने प्रेरणा गीतों के माध्यम से छात्राओं को प्रेरित करने का काम किया। शिक्षक शैलेंद्र भदौरिया, विनीता कुशवाह, हरवीर यादव, दलवीर सिंह, निर्मला शर्मा, हितेंद्र कुशवाह, नावेद अली ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मिथलेश मीणा,कनक कुशवाह,महेंद्र कुशवाह,शालिनी श्रीवास्तव,नीलेश रघुवंशी,बलराम परिहार भी उपस्थित रहे। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments: