---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 11, 2025

सेवा भारती के सुपोषण सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं गोद भराई कार्यक्रम संपन्न



अपनी कल्पना को मूर्त रूप देना ही चित्रकला है :  रेनू गोयल

शिवपुरी- माधव चौक स्थित बालिका छात्रावास में सुपोषण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें छात्रावास की बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती रेनू गोयल ने कहा कि जब हम किसी भी चीज का चित्र बनाते हैं तो हम पहले से उसकी कल्पना करते हैं और बाद में उसको मूर्त रूप देते हैं इससे हमारा स्वयं का भी विकास होता है। छात्रावास अधिक्षिका रेखा पाल का भी इसमें पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर सपना सिंघल, शर्मिला बंसल, सुरेखा बक्शी, सुधा मंगल सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं, निर्णायक की भूमिका श्रीमती रेनू गोयल की रही।

प्रथम स्थान कु. गंगा शाक्य, द्वितीय स्थान मुस्कान जाटव एवं तृतीय स्थान जेसमीन जाटव ने प्राप्त किया जिन्हें संस्था के समापन समारोह में आमंत्रित कर पुरस्कृत किया जावेगा। सुपोषण सप्ताह के अंतर्गत एक अन्य कार्यक्रम गोद भराई का भी सेवा भारती कार्यालय पर संपन्न हुआ जिसमें गर्भवती महिलाओं श्रीमती कविता रजक, श्रीमती जयश्री शाक्य ,श्रीमती ममता शाक्य, श्रीमती रचना शाक्य, श्रीमती सपना, श्रीमती पार्वती कुशवाहा आदि को साड़ी, खिलौने, फल, प्रोटीन आहार, श्रीफल इत्यादि गोद भराई कार्यक्रम में दिए गए ढोलक की थाप पर उपस्थित महिलाओं ने गीत गाए एवं नृत्य किया। 

इस अवसर पर श्रीमती साधना खंडेलवाल, श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती सुनीता बिंदल, श्रीमती सपना सिंघल, श्रीमती शर्मिला बंसल, श्रीमती रेनू गोयल, श्रीमती निधि गोयल, श्रीमती सुरेखा बक्शी, श्रीमती मंजू बंसल, श्री श्रीमती शैली विरमानी सहित काफी संख्या में महिलाएं एवं सिलाई केंद्र की छात्राएं उपस्थित थी। इसमें विशेष सहयोग सिलाई केंद्र की कामिनी खटीक एवं लता खटीक का रहा।

No comments: