साहित्यकार प्रमोद गुप्ता भारती की पुस्तक "राम लिखाते हैं " का विमोचन सम्पन्न
शिवपुरी- करैरा के साहित्यकार प्रमोद गुप्ता भारती की पुस्तक" राम लिखाते हैं " का विमोचन कार्यक्रम विश्व हिन्दी दिवस पर स्थानीय ताज विलास पैलेस में आयोजित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में आयुष जाखड़ आईपीएस,एसडीओओपी करैरा व डीएसपी ग्वालियर, राजेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के.कट्ठिल द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रह्मेन्द्र गुप्ता उपायुक्त विकास, साहित्यकार घनश्याम योगी, दिनेश वशिष्ठ साहित्यकार शिवपुरी, ब्रह्मकुमारी निधि दीदी, समाजसेवी रवि गोयल, मनीराम गुप्ता, वरैया जैन समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मचंद जैन के साथ पुस्तक के रचनाकार प्रमोद गुप्ता भारती उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्ज्वलित किया, कार्यक्रम प्रारंभ के अवसर पर साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव ने प्रमोद गुप्ता भारती द्वारा रचित माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत के उपरांत पुस्तक विमोचन सभी अतिथियों के साथ सभागार में उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच किया ।
साहित्यकार ने अपनी पुस्तक"राम लिखाते हैं' पर विचार रखते हुए कुछ कविताओं के अंश सुनाए और सभी साथियों,सहयोगियों और अतिथियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की ।
पुस्तक की समीक्षा हिंदुस्तान समाचार न्यूज एजेंसी जिला शिवपुरी के ब्यूरो चीफ युगल किशोर शर्मा द्वारा की गई समीक्षक द्वारा कविता के इतिहास से वर्तमान परिपेक्ष्य तक अपने उद्बोधन में पुस्तक "राम लिखाते हैं " की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि घनश्याम योगी ने गीत प्रस्तुत किया तो वहीं सभी अतिथियों ने साहित्यकार प्रमोद गुप्ता भारती के साहित्य सृजन की प्रशंसा की और कहा कि साहित्य सृजन कोई आसान काम नहीं है ।
डीएसपी ग्वालियर राजेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रमोद गुप्ता के रचना संसार की भूरि भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अध्यक्ष के. के. कट्ठिल ने प्रमोद गुप्ता की पुस्तक राम लिखाते हैं के साथ साथ सभी पुस्तकों की तारीफ की और उन्होंने कहा कि अपने उभरते साहित्यकार को राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में ले जाने की हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसे हम पूरा करेंगे।
साहित्यकार घनश्याम योगी,सुरेश बन्धु,अरविन्द बेड़र,परमेश्वर दास गुप्ता , प्रभुदयाल शर्मा, डॉ राजेन्द्र गुप्ता, डॉ ओमप्रकाश दुबे, डॉ बृजेश अग्रवाल,सतीश श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, पीयूष योगी, प्रो.जीतेन्द्र गुप्ता, ने कवि प्रमोद गुप्ता भारती का सम्मान शाल श्रीफल से किया।
प्रमोद गुप्ता भारती की इस पुस्तक के पूर्व बारह पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है और यह 13 वीं काव्य कृति है।
विमोचन समारोह में पिछोर शिवपुरी ग्वालियर से अनेक समाजसेवी एवं साहित्य प्रेमियों के साथ युवा समाजसेवी एवं पदाधिकारी शामिल हुये , विनोद सेठ भौंती ने सभी उपस्थित सभी का परिचय कराते हुये प्रमोद गुप्ता भारती की साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डाला .कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन सतीश श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम के अंत में राजेन्द्र गुप्ता भारती ने आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment