---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 21, 2025

वनवासियों के समग्र विकास के लिए कार्यरत एकल अभियान अपने उद्देश्य को प्राप्त करेगा : तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज



ग्राम भटनावर में एकल अभियान के मध्य भारत चंबल भाग का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

शिवपुरी- एकल अभियान अंचल शिवपुरी, संच पोहरी के पास भटनावर ग्राम में चल रहे कार्यकर्ता क्षमता विकास वर्ग का उद्घाटन गत दिवस पोहरी तहसीलदारी श्रीमती निशा भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन सत्र में शिवपुरी से चंबल भाग अध्यक्ष राजेंद्र जैन, श्रीमती निशा भारद्वाज तहसीलदार पोहरी, अर्जुन सिंह दांगी सेवा भारती विभाग समन्वयक प्रमुख, विवेक पालीवाल, टी.एन. गुप्ता, वर्ग आयोजन समिति प्रभारी और अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे। 

इस दौरान तहसीलदार श्रीमती निशा भारद्वाज ने कहा कि ग्राम-ग्राम को शिक्षित और संस्कारित करने का कार्य एकल अभियान के द्वारा किया जा रहा है नि:संदेह वनवासियों के समग्र विकास के लिए कार्यरत एकल अभियान के उद्देश्य समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए किया गया है यही कारण है कि आज कार्यकर्ता क्षमता विकास से इन्हें बौद्धिक ज्ञान प्राप्त होगा जिसका लाभ समूचे अंचलवासियों को प्राप्त होगा। इस अवसर पर मध्य भारत संभाग से नारायण, संभाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख, धर्मवीर, भाग अभियान प्रमुख चंबल भाग, विजय सिंह भाग प्रशिक्षण प्रमुख, नारायण भाग गतिविधि प्रमुख, चंबल भाग और सभी अंचल प्रशिक्षण प्रमुख, उपस्थित रहे। क्षमता विकास वर्ग में छ: अंचल, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, डबरा, गुना, बरेली,इन अंचलों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस क्षमता विकास वर्ग में एकल अभियान की पंचमुखी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और शारीरिक शिक्षण में कार्यकर्ताओं को शारीरिक व्यायाम,सूर्य नमस्कार आसन,प्राणायाम,खेलकूद आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

No comments: