---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 21, 2025

कोलारस वन सीमा क्षेत्र में अवैध जुताई करते हुए पकड़ा टे्रक्टर, वन भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त



हफ्ते भर में वन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाहीयों से भू-माफियाओं पर कसा शिकंजा, हुई बड़ी कार्यवाहियां

शिवपुरी- जिले के कोलारस क्षेत्र में अवैध रूप से वन सीमा में प्रवेश कर जुताई करने वाले टे्रकर को मौके से पकड़ा और कार्यवाही करते हुए प्रकरण बनाया गया। इसके साथ ही टे्रक्टर मय हैरो के साथ मौके से बरामद हुआ जो वन भूमि को जुताई कर रहा था, इसके साथ ही मौके से शासकीय वन भूमि को भी अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। बताना होगा इसके पूर्व भी एक टे्रक्टर को अवैध रूप से कोलारस वन सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया था जो अवैध रूप से वन सीमा क्षेत्र में गतिविधि कर रहा था और एक बार फिर टे्रक्टर पकड़कर वन माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का संदेश कोलारस वन टीम के द्वारा दिया गया है। ऐसे में हफ्ते भर में वन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाहीयों से भू-माफियाओं पर शिकंजा कसा है और बड़ी कार्यवाहियां की गई है।

यहां बताना होगा कि बीती रात्रि को आदर्श श्रीवास्तव वन संरक्षक शिवपुरी एवं सुधांशु यादव वन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में एवं आदित्य शांडित्य उपवन मंडल अधिकारी करैरा के निर्देशन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक टीला, वन परिक्षेत्र कोलारस स्टॉफ द्वारा रात्रि गस्त के दौरान बीट सुनाज में कक्ष क्रमांक आर.एफ.268 में वनक्षेत्र अतिक्रमण के उद्देश्य से वन भूमि पर जुताई कर रहा था तभी वन अमले द्वारा मौके पर पहुँचकर कर ट्रेक्टर, मय हैरों आरोपी सहित गिरफ्तार कर जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीवद्ध किया गया। बताना होगा कि लगातार कोलारस वन सीमा क्षेत्र में होने वाली अवैध वन गतिविधियों को लेकर वन परिक्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह सतर्क रहते है और लगातार कार्यवाहीयों को अंजाम देकर वन अपराधियों में अपना खौफ बनाए हुए है इसके साथ ही उन्होंने ऐेसे अतिक्रामक जो कोलारस वन सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण किए है वह तत्काल वन भूमि से पृथक हो जाए अन्यथा कार्यवाही करते हुए वन अपराध के तहत प्रकरण कायम कर लिया जाएगा। कोलारस वन क्षेत्र परिसर में वन विभाग की कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

No comments: