शिवपुरी- जिले के कोलारस क्षेत्र में फोरलेन पर अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रही कार को चैकिंग के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा रोका गया और कार को चैक किया तो उसमें 26 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद करते हुए आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। यह कार्यवाही आबकारी वृत्त उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता के द्वारा की गई जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वाहन चैकिंग करते हुए अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए कार पकड़ी और अवैध मदिरा को जब्त किया।
बताना होगा कि जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी एवं संदीप शर्मा उपायुक्त आबकारी, संभागीय उडऩदस्ता, ग्वालियर द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध शुभम दांगोड़े, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में वृत्त कोलारस क्षेंत्रातर्गत राहुल गुप्ता आबकारी प्रभारी द्वारा कोलारस फोरलेन पर कुल 26 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एक आल्टो कार से परिवहन करते हुए जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), 49-क के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा एवं सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख है। उल्लेखनीय है कि बीती 18 सितम्बर को भी कोलारस में ग्राम टीला में एक मोटरसाइकिल से 88 पाव देसी विदेसी मदिरा बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 01 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आगामी दिनों में भी आबकारी विभाग शिवपुरी के द्वारा मदिरा के अवैध बिक्री पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment