शिवपुरी। शिवपुरी शहर के बाणगंगा कुंड पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के समाजसेवियों द्वारा तर्पण किया गया। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हरगोविंद शर्मा ने बताया कि पितृ पक्ष की अमावस्या पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भटकती आत्माओं ,व अकाल मौत तथा जिसके परिवार में कोई नहीं है या किसी परिवार द्वारा तर्पण नहीं किया जाता तथा देश की शहीदों की आत्मा शांति के लिए व अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बाणगंगा कुंड के तट पर विधिवत्त पिंडदान व तर्पण किया गया। जिससे आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सके तथा सब का भला हो सके ।व सुख शांति बनी रहे। पिण्ड दान के पश्चात् लड्डू, कचौड़ी, समोसे, फल जलेबी व फलहार का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में अनेक सहयोगी व विप्र समाज के पंडित कैलाश नारायण भार्गव शामिल हुए पूजा पाठ विधिवत् रूप से आचार्य पंडित जी द्वारा कराया गया।
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के बाणगंगा कुंड पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के समाजसेवियों द्वारा तर्पण किया गया। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित हरगोविंद शर्मा ने बताया कि पितृ पक्ष की अमावस्या पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भटकती आत्माओं ,व अकाल मौत तथा जिसके परिवार में कोई नहीं है या किसी परिवार द्वारा तर्पण नहीं किया जाता तथा देश की शहीदों की आत्मा शांति के लिए व अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए बाणगंगा कुंड के तट पर विधिवत्त पिंडदान व तर्पण किया गया। जिससे आत्माओं को शांति व मोक्ष प्राप्त हो सके तथा सब का भला हो सके ।व सुख शांति बनी रहे। पिण्ड दान के पश्चात् लड्डू, कचौड़ी, समोसे, फल जलेबी व फलहार का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में अनेक सहयोगी व विप्र समाज के पंडित कैलाश नारायण भार्गव शामिल हुए पूजा पाठ विधिवत् रूप से आचार्य पंडित जी द्वारा कराया गया।
No comments:
Post a Comment