---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 22, 2025

पूर्णिमा दीदी की एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम भजन संध्या ने बांधा समां






....मुझे अपने ही रंग में रंग ले...ओ श्याम सांवरे.. भजन संध्या पर भाव विभोर हुए श्रद्धालु,

उत्साह और उल्लास के साथ मनी महाराजा अग्रसेन जयंती, प्रभातफेरी व चल समारोह रहा आकर्षण का केन्द्र

शिवपुरी- शहर के गांधी पार्क मैदान में बीती रात्रि को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा प्रसिद्ध भजन गायिका बृज रस अनुरागी पूर्णिमा जी पूनम दीदी( श्रीधाम वृन्दावन-बरसाना) के पावन सानिध्य में एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर आगमन के साथ ही पूर्णिमा दीदी का जोरदार आतिशबाजी के साथ समाजजनों के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात मंच स्थल पर महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्जवल एवं माल्यार्पण कर पूर्णिमा दीदी के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। 

इस दौरान पूर्णिमा दीदी का स्वागत करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव का भी समाज के द्वारा माल्यार्पण, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान की इस श्रृंखला में समाज के जनप्रतिनिधिगण जिसमें पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत जितेन्द्र जैन गोटू, पार्षद वार्ड क्रं.09 से श्रीमती रूकमणी रत्नेश जैन डिम्पल, वार्ड क्र्रं.04 से पार्षद संजय गुप्ता पप्पू, वार्ड क्रं.05 से पार्षद ओमी जैन व वार्ड क्रं.37 से पार्षद गौरव सिंघल का भी समाज की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात पूर्णिमा दीदी के द्वारा भजनों की रोचक प्रस्तुति दी गई जिसे सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। 

इन भजनों में प्रमुख रूप से पूर्णिमा दीदी ने सर्वप्रथम अपने गुरूदेव को प्रणाम करते हुए सारे तीर्थधाम आपके चरणों में...हे गुरूदेव प्रणाम आपके चरणो में भजन से शुरूआत की, इसके साथ ही श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से बरसाना और वृन्दावन की सैर कराते भजन ...मोहे लागी लगन गुरू चरणन की... मुझे अपने ही रंग में रंग ले..मेरे श्याम सांवरे, ...जहां विराजे राधा रानी...अलबेली सरकार..., कन्हैया ले चल पड़ली पार..., सांवरिया ले चल पड़ली पार...भजन को श्रद्धालु प्रभु भक्ति करते हुए लीन नजर आए। इसके बाद भजन तू जपे जा राधे... राधे अलबेली सरकार... जपे जा राधे..., ये प्रेम की बात है ऊधो...बंदगी तेरे बस की नहीं है..., तू वृन्दावन में आयो..और तन-राधा नाम ना गायो...भजन को सुनाया, श्रद्धालुओ को भक्ति रस में डुबोते हुए पूर्णिमा दीदी ने भजन बिन पिए नशा हो जाता है...जो राधे-राधे गाता है... भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरी भजन संध्या ने समां बांधा दिया जिसका परिणाम यह रहा कि आधी रात करीब 12 बजे के बाद तक भजन संध्या का अनवरत रूप से जारी रहना सभी को श्रद्धाभक्ति में डुबो गया।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, जयंती अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया), मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल, सह संयोजक रामजी अग्रवाल, मुख्य वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, सह वित्त संयोजक सीताराम अग्रवाल, समाज के मुख्य चुनाव अधिकारी विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले), सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप अग्रवाल व मनोज अग्रवाल, महिला संयोजक श्रीमती रेणु-भरत अग्रवाल, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, श्रीमती लवली सिंघल, श्रीमती रेणु सिंघल, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल की सहभागिता रही।

प्रात: निकली प्रभातफेरी, सायं को चल समारोह में उमड़ा समाज

मध्यदेश्याीय अग्रवाल समाज के द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया गया। जहां महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर नगर में प्रात: 6 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा प्रभातफेरी समाजजनों के द्वारा निकाली गई जबकि प्रात: 11 बजे से महाराजा अग्रसेन की महाआरती के साथ समाज का सहभोज गांधी पार्क मैदान में आयोजित किया गया, इसके साथ ही सायं 6 बजे से मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा चल समारोह आकर्षण का केन्द्र रहा, यह शोभायात्रा मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर छर्च वाला परिवार आपूर्ति, माधवचौक, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़, अग्रसेन चौक, अस्पताल चौराहा, कस्टमगेट, सदर बाजार, गांधी चौक गोयल मेडिको से चौराहा होते हुए सुमत हार्डवेयर से होकर मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पर समापन हुआ जहां जोरदार आतिशबाजी एवं आरती के साथ प्रसाद वितरण कर शोभायात्रा को विराम दिया गया। इस भव्य शोभायात्रा का नगर में अनेकों स्थानों पर पुष्पवर्षा, पेयजल व अन्य पेय पदार्थों के साथ स्वागत किया गया।

समाज की वार्षिक आमसभा आज
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के समापन के पश्चात आज 23 सितम्बर को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की वार्षिक आमसभा का आयोजन मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में दोप.12 से किया गया है। इस अवसर पर समाज की वार्षिक आमसभा में समाजजनों से शामल होने का आह़्वान किया गया। यहां आमसभा के संयोजक विष्णु कुमार गुप्ता (पिपरघार वाले) पूर्व अध्यक्ष, सह संयोजक प्रदीप अग्रवाल (राजगढ़ वाले)एवं मनोज अग्रवाल (शुभ मार्केटिंग) होंगें जिनके द्वारा आमसभा का सफल आयोजन किया जाएगा।

No comments: