---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 22, 2025

मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में अनुज सोनी व महिला वर्ग में अनुषा कुटुंबले बने चैंपियन


तीन दिवसीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ संपन्न, लाखों रूपये की राशि और स्मृति चिह्न से प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी- बीते तीन दिनों से टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा स्थानीय शिव रिसोर्ट के भव्य हाल में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित तृतीय मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता बहुत ही शानदार ढंग से संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पूरे मध्यप्रदेश के ढाई सौ से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यहां तीन अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुंबले, अदविका अग्रवाल व भव्या राव की उपस्थिति व उनके शानदार अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खेल को देखकर शिवपुरी के खेल प्रेमी भी आश्चर्यचकित हो गए, हालांकि जो भी किसी कारण से इस टूर्नामेंट को देखने के लिए नहीं आए, उन्हें निश्चित रूप से अफसोस हो सकता है, क्योंकि ऐसा टूर्नामेंट शिवपुरी में दो-तीन साल में ही आयोजित होता है।

मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब इंदौर के अनुज सोनी ने व महिला वर्ग का किताब इंदौर की ही अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुंबले ने जीता वहीं एक और अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अदविका अग्रवाल ने इस प्रतियोगिता में दोहरी सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता का महत्वपूर्ण पुरुष एकल खिताब इंदौर के अनुज सोनी ने भोपाल के शिवम सोलंकी को 4-2 से हराकर जीता। बॉयज अंडर-19 वर्ग में इंदौर के शौर्य भाग्या ने अबू बकर को 3-0 से अंडर-17 में अबू बकर ने मृदुल जोशी को 3-0 से अंडर-15 में मृदुल जोशी ने वंश चौहान को 3-0 से अंडर 13 में समीर सैयद ने साकार भार्गव को 3-0 से अंडर-11 में आरव कासट ने साकार भार्गव को 3-1 से पराजित कर अपने-अपने वर्गों में विजयी होने का गौरव हासिल किया। 

मध्यप्रदेश की अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुषा कुटुंबले ने इंदौर की ही भव्या राव को 4-0 से हराकर महिला एकल में खिताब हासिल किया। यूथ अंडर-19 व 17 गल्र्स वर्ग में अदविका अग्रवाल ने इंदौर की आराध्या राजपूत को 3-0 से मात दी, लेकिन अंडर 15 वर्ग में अदविका को आराध्या से 3-2 से पराजय का सामना करना पड़, अंडर 13 वर्ग में जकिया सुल्तान ने इंदौर की सानवी सिंघल को 3-0 से तथा अंडर 11 वर्ग में अनिका माहेश्वरी ने भोपाल की खुशी बघेल को 3-0 से हराकर खिताब जीता। अंडर-11 बॉयज वर्ग में शिवपुरी के संभव अरोरा व मोक्ष जैन क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे, वही अंडर 15 गल्र्स वर्ग में साक्षी कश्यप प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रही।

ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि, सराहा आयोजन
स्पर्धा के पुरस्कार वितरण में मध्यप्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिन्उन्होंने प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में की गई सभी व्यवस्थाएं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में होने वाली व्यवस्था से किसी भी मायने में कम नहीं थी। इस अवसर पर टेबिट टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन का आयोजित करने में शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक लवलेश जैन, संरक्षक मनीष गुप्ता, अध्यक्ष दिनेश वर्मा, शुभम नाहटा पूरी प्रतियोगिता को शानदार बनाने में जी जान से जुटे रहे।

शिव रिसोर्ट के संचालक भगवती प्रसाद अग्रवाल व सुनील अग्रवाल (मोनू) ने इस प्रतियोगिता में आए खिलाडिय़ों व सभी परिजनों का व आयोजन करने वाली पूरी टीम का विशेष रूप से पूर्ण समर्पण भाव से ध्यान रखा। प्रतियोगिता में स्मृति चिन्ह यशपाल सिंह रावत, भूपेंद्र सिंह रावत (पडोरा)द्वारा प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग संजय सांखला, संजय कुशवाह, सर्वेश अरोरा, पंकज अरोरा, विक्की अरोरा, विमल जैन, कार्तिक जैन, विपुल कुमार जैन, अजय बिंदल, संजीव शर्मा, सागर कालरा व सुलभ अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा, सभी के सहयोग से यह प्रतियोगिता बहुत ही शानदार ढंग से संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के पत्रकार बंधुओ ने उपस्थित होकर सभी खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया, साथ ही आयोजकों को भी प्रोत्साहित करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

No comments: