राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगित का जिपं अध्यक्ष व मेडीकल डीन डॉ.परमहंस ने किया शुभारंभशिवपुरी- खेल कोई भी हो उसमें हमेशा अग्रणीय रहना चाहिए और शिवपुरी के लिए तो यह गौरव की बात है कि यहां के टेबिल टेनिस खिलाड़ी नित्य नए आयाम स्थापित कर रहे है जो कि अंचल के अन्य खिलाडिय़ों के लिए प्रगति के द्वार खोलेगा, दूर-दराज से आए इस क्षेत्र के खिलाड़ी और प्रशिक्षक सहित आयोजन समिति के सचिव सुनील नाहटा के यह प्रयास प्रशंसनीय है कि जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्तर के टेबिल टेनिस के खिलाडिय़ों का खेल यहां देखने को मिलेगा और इससे अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होंगें। उक्त उद्गार व्यक्त किए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव ने जो स्थानीय ग्राम रातौर स्थित शिव रिसोर्ट में शिवपुरी टेबिल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 19 से 21 सितम्बर तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन कर रही थी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेडीकल कॉलेज डीन डॉ.परमहंस मौजूद रहे जिन्होंने भी इस प्रतियोगिता के आयोजन को सराहा। यहां बताना होगा कि शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के 48 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा शिव रिसोर्ट में 19 सितंबर से 21 सितंबर तक मध्यप्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
प्रारंभ में आयोजक सचिव सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि टेबिल टेनिस में शिवपुरी के खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक व राष्ट्रीय चैंपियन को एक गेम हराने जैसा दुर्लभ कारनामा भी कर चुके हैं, अब प्रतियोगिता के आयोजन में शिवपुरी नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है। मंच पर टेबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक लवलेश जैन, संरक्षक मनीष गुप्ता, अध्यक्ष दिनेश वर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता के डायरेक्टर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गौरव पटेल के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि नेहा यादव ने इस भव्य व शानदार आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा जब भी इस तरह का राज्य स्तरीय आयोजन होगा, उसमें मेरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ परमहंस ने अपने उद्बोधन में कहा ऐसे बड़े आयोजन से शहर में खेलों को बहुत प्रोत्साहन प्राप्त होगा। मंच का शानदार संचालन मनिका शर्मा द्वारा किया गया व प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रदर्शन एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन (नाहटा)के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment