---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 19, 2025

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव : सोने-चांदी के आभूषण छोड़ सब्जियों से सजी महिलाऐं












रेट्रो थीम पर हुई डांस प्रतियोगिता, आजा नाचले में बच्चों ने भी दी मनमोहक प्रस्तुति, सम्मानित हुए प्रतिभागी

शिवपुरी- आज के बदलते दौर में सोने-चांदी के आभूषणों से भी अधिक आकर्षण विभिन्न सब्जियों से बने श्रृंगार भी मनमोहक होता है वह इसलिए कि मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल आदर्श महिला संगठन द्वारा आयेाजित हरी सब्जियों से ज्वैलरी बनाओ प्रतियोगिता में महिलाओं ने सोने-चांदी के आभूषणों से दूर रहकर घर में दैनिक उपयोग में आने वाली सब्जियों से अपने आप को सजाया, संवारा और रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इन महिलाओं के इस श्रृंगार को देख निर्णायक भी काफी प्रभावित हुए और महिलाओं की इस प्रतियोगिता को सराहा गया। 

इसके साथ ही अग्रवाल मित्र मण्डल द्वारा रेट्रो थीम पर हुई डांस प्रतियोगिता एवं अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा आजा नाचले (बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता) में भी बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी और प्रतियागिता में शामिल प्रतिभागी सम्मानित हुए। इन प्रतिभागियों को जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, जयंती अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया), मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल, सह संयोजक रामजी अग्रवाल, मुख्य वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, सह वित्त संयोजक सीताराम अग्रवाल, महिला संयोजक श्रीमती रेणु-भरत अग्रवाल, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल के द्वारा प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किए जा रहे है।

मुख्य आकर्षण 21 को प्रसिद्ध पूर्णिमा दीदी की भजन संध्या, विजयी प्रतिभागी हुए पुरूस्कृत

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आगामी 21 सितम्बर को प्रसिद्ध भजन गायिका पूर्णिमा दीदी की भजन संध्या का भव्य आयोजन गांधी पार्क में किया जा रहा है, साथ ही समाज की प्रतिभाओं सम्मान समारोह, आकर्षक गरबा डांडिया महोत्सव रहेगा। इस दौरान सांस्कृतिक समिति राजेश गोयल रजत, गणेश गुप्ता, डॉ.समर्थ अग्रवाल, राकेश गोयल, संगम अग्रवाल, लवली सिंघल, रेणु सिंघल के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। 

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आदर्श महिला संगठन द्वारा आयोजित हरी सब्जियों से ज्वैलरी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम रूशाली गुप्ता, द्वितीय दीपाली एवं तृतीय वंदना अग्रवाल रही, निर्णायक श्रीमती मंजुला जैन एवं श्रीमती वीनू गुप्ता के द्वारा परिणाम घोषित किए गए, इसके साथ ही अग्रवाल महिला महासभा द्वारा आयोजित व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम वर्षा जैन, द्वितीय मीना गुप्ता व तृतीय सोनम सिंघल रही, यहां निर्णायक सिम्पल गोयल व रूचि जैन रहीं। 

अग्रवाल मित्र मण्डल द्वारा रेट्रो थीम पर हुई डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार हषिता गुप्ता, द्वितीय पुरूस्कार खुशी गुप्ता-शेल्वी गुप्ता, तृतीय ऋचा गुप्ता एवं अनरा गुप्ता रहे इन्हें निर्णायक डॉ.रूचि गर्ग, श्रीमती प्रियंका भार्गव के द्वारा विजयी प्रतिभागीय घोषित किया गया, इसके साथ ही अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब द्वारा आजा नाचले (बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता) के जूनियर वर्ग में प्रथम रिद्धिया अग्रवाल, द्वितीय श्वेता सिंघल एवं तृतीय निविधि रही, सीनियर वर्ग में प्रथम अनवी अग्रवाल, द्वितीय तनिष्का अग्रवाल, अनन्या अग्रवल एवं तृतीय घनवी गुप्ता रही, इसमें निर्णायक भूमि गोयल व पूनम मित्तल रहीं।  

ब्राईडल मेंहदी एवं लाड़ली जू की शक्ति नृत्य प्रतियोगिता व प्रतिभा सम्मान समारोह आज
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के तहत 20 सितम्बर को महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा ब्राइडल मेंहदी प्रतियोगिता, अग्रोदय महिला मंडल द्वारा लाड़ली जू की शक्ति जब नृत्य बने भक्ति प्रतियोगिता एवं मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं गरबा डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

No comments: