डॉक्टर बोले हाइडैटिड सिस्ट फटने से था जान का खतराशिवपुरी-श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में पहली बार एक 64 वर्षीय मरीज के लिवर से संक्रमित हाइडैटिड सिस्ट निकाला गया है, जो कि परजीवी संक्रमण से होता है। मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर डी.परमहंस (सर्जन) सहित डॉक्टर नीति अग्रवाल (सर्जन), (एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष) डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल की टीम ने किया। जिसमें लिवर में मौजूद 16म11 से.मी. की सिस्ट निकालकर मरीज को नया जीवन दिया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने लीवर से निकले हिस्से को बॉयोप्सी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की लैब में भेजा है। ऑपरेशन के बाद मरीज को ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया। सर्जरी विभाग की डॉक्टर नीति अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले मेडिकल कॉलेज में दिखाने आए 64 वर्षीय सरदार सिंह निवासी गुना पिछले कई समय से हर्निया के रोग से पीड़ित थे। मरीज एवं परिजनों ने बताया कि पेट में भी काफी परेशानी रहती है इसके लिए उसने अन्य शहरों के कई बार चक्कर काट चुका है। डॉक्टर नीति ने बताया कि पहले अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें हाइडैटिड सिस्ट लीवर में होने की आशंका के चलते सीटी स्कैन कराया। सारी जांचों के उपरांत हमने ऑपरेशन की सलाह दी थी। इसी क्रम में डीन ने डॉक्टर्स की टीम के साथ हार्निया के साथ हाइडैटिड सिस्ट का सफल ऑपरेशन किया है।
डॉक्टर बोले हाइडैटिड सिस्ट फटने से था जान का खतराशिवपुरी-श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में पहली बार एक 64 वर्षीय मरीज के लिवर से संक्रमित हाइडैटिड सिस्ट निकाला गया है, जो कि परजीवी संक्रमण से होता है। मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर डी.परमहंस (सर्जन) सहित डॉक्टर नीति अग्रवाल (सर्जन), (एनेस्थेसिया विभागाध्यक्ष) डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल की टीम ने किया। जिसमें लिवर में मौजूद 16म11 से.मी. की सिस्ट निकालकर मरीज को नया जीवन दिया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने लीवर से निकले हिस्से को बॉयोप्सी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की लैब में भेजा है। ऑपरेशन के बाद मरीज को ऑब्जरवेशन के लिए रखा गया। सर्जरी विभाग की डॉक्टर नीति अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पहले मेडिकल कॉलेज में दिखाने आए 64 वर्षीय सरदार सिंह निवासी गुना पिछले कई समय से हर्निया के रोग से पीड़ित थे। मरीज एवं परिजनों ने बताया कि पेट में भी काफी परेशानी रहती है इसके लिए उसने अन्य शहरों के कई बार चक्कर काट चुका है। डॉक्टर नीति ने बताया कि पहले अल्ट्रासाउंड कराया जिसमें हाइडैटिड सिस्ट लीवर में होने की आशंका के चलते सीटी स्कैन कराया। सारी जांचों के उपरांत हमने ऑपरेशन की सलाह दी थी। इसी क्रम में डीन ने डॉक्टर्स की टीम के साथ हार्निया के साथ हाइडैटिड सिस्ट का सफल ऑपरेशन किया है।
No comments:
Post a Comment