एक बार फिर अवैध अतिक्रमण व कटाई पर रोक लगाते हुए टाइगर तस्कर को भी किया गिरफ्तारशिवपुरी- इन दिनों जिले के कोलारस वन परिक्षेत्र में बीते 10 दिनों के भीतर ताबड़तोड़ अवैध वन गतिविधियों को लेकर कार्यवाही की गई है। यहां लगातार होने वाली कार्यवाहियों से वन माफियाओं पर जहां एक ओर शिकंजा कसा गया तो वहीं दूसरी ओर वन माफियाओं में वन विभाग कोलारस के द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से हड़कंप की स्थिति निर्मित है।
यहां वन परिक्षेत्र कोलारस अंतर्गत विगत 10 दिनों में वन अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही की गई है। जिसमें वन संरक्षक शिवपुरी आदर्श श्रीवास्तव एवं वनमंडलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव के मार्गदर्शन में, उपवनमंडलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के निर्देशन तथा वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व में वन अमले द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध अतिक्रमण, जुताई एवं कटाई की गतिविधियों को रोकते हुए कार्यवाही की गई।
एक बार फिर से वन परिक्षेत्र कोलारस में अवैध वन गतिविधियों को लेकर कार्यवाही करते हुए यहां 05 ट्रैक्टर हैरो, कल्टीवेटर एवं सीड ड्रिल सहित जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। लगातार की जा रही इन कार्यवाहियों से वन भू-माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कस गया है। इसके अलावा बीते एक माह में परिक्षेत्र कोलारस अंतर्गत अवैध अतिक्रमण, कटाई, उत्खनन एवं परिवहन में कुल 08 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जप्त कर कठोर कार्यवाही की गई है। साथ ही अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाहियां भी निरंतर अभी भी जारी हैं।
यहां वन्यप्राणी संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए कुख्यात टाइगर तस्कर गिरोह के मुख्य आरोपी सौंजीराम मोंगिया एवं बृजमोहन मोंगिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वन परिक्षेत्राधिकारी कोलारस गोपाल सिंह जाटव के नेतृत्व में चल रही इन सख्त कार्यवाहियों ने वन विभाग क्षेत्र में की जाने वाली अवैध वन गतिविधियों को लेकर आपराधिक प्रवृत्ति के इन तत्वों में भय का माहौल बना हुआ है और भविष्य में भी वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण, कटाई एवं वन्यजीव अपराधों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही जारी रखी जाएगी, साथ ही वन भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रामकों को चेतावनी दी गई है कि किसी भी रूप में वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
No comments:
Post a Comment