---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 22, 2025

शिवपुरी भाजपा की जिला कार्यशाला, आत्मनिर्भर भारत संकल्प और महा बचत अभियान पर होगी चर्चा


शिवपुरी:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी कार्यक्रमों "आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान" और "महा बचत अभियान जीएसटी रिफॉर्म" को लेकर शिवपुरी में एक महत्वपूर्ण जिला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला बुधवार, 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे कमला हेरिटेज होटल, ग्वालियर बायपास रोड, रेलवे स्टेशन शिवपुरी में होगी।

​कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पार्टी कार्यकर्ताओं को इन महत्वपूर्ण अभियानों की रूपरेखा और लक्ष्यों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में संभागीय संगठन प्रभारी विजय दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव इसकी अध्यक्षता करेंगे।

​कार्यशाला में अपेक्षित श्रेणी:

इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला पदाधिकारी, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, नगर पालिकाध्यक्ष/उपाध्यक्ष, नगर परिषद के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, भाजपा मंडल प्रभारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष/महामंत्री, आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की मंडल टोली, मोर्चों के जिलाध्यक्ष/महामंत्री और प्रकोष्ठों के जिला संयोजक शामिल होंगे। 

​कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला शिवपुरी के जिला महामंत्री और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला सह-संयोजक गगन खटीक द्वारा किया गया है। यह कार्यशाला आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

No comments: