शिवपुरी- बीते रोज पोहरी के जानकी सेना उपाध्यक्ष देवी सिंह जादौन पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर जानकी सेना संगठन में रोष व्याप्त है और इसे लेकर जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीओपी संजय चतुर्वेदी एसपी कार्यालय पहुंचकर सौंपा गया।इस दौरान जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप ङ्क्षसह (बॉबीराजा) ने बताया कि सनातन और सनातनियों की रक्षा के लिए कार्यरत अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के द्वारा प्रति शनिवार को विश्व शांति हेतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के नेतृत्व में संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाता है जिसमें पोहरी इकाई के जानकी सेना उपाध्यक्ष देवी सिंह जादौन पर एक समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा किए गए प्राणघातक हमले से संगठन में रोष व्याप्त है और इस मामले में हमले के अन्य फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, साथ ही जानकी सेना उपाध्यक्ष देवी सिंह जादौन के परिवार को सुरक्षा प्रदाय किया जाए, पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता एवं भविष्य में इस तरह की घटना की पुन: पुनरावृत्ति ना हो इसका ख्याल रखा जाए।
इन सभी बिन्दुओं को लेकर एसपी कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में जानकी सेना संगठन के द्वारा एकत्रित होकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के नेतृत्व में ज्ञापन एसडीओपी संजय चतुर्वेदी को सौंपा। यहां महिला इकाई जिलाध्यक्ष श्रीमती अनुषा भटनागर के द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया साथ ही बड़ी संख्या में जानकी सेना संगठन की महिलाऐं भी यहां मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment