शिवपुरी- समाजहित में कार्यरत समाजसेवी संस्था मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के द्वारा संभागीय स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने के लिए बदरवास निवासी हरीश अग्रवाल(बल्ली)ठेकेदार को मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा का संभागीय प्रभारी नियुक्त किया गया है, यहां कोलारस-शिवपुरी और बदरवास में वह कार्यभार संभालकर संभाग का नेतृत्व करेंगें। यह मनोनयन मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मित्तल की स्वीकृति से किया गया है जिसमें अपेक्षा व्यक्त की गई है कि मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा में संभागीय प्रभारी बनने के साथ ही हरीश अग्रवाल (बल्ली) के द्वारा अग्रणीय कार्य करते हुए सशक्त संगठन का निर्माण किया जाएगा और अधिक से अधिक समाजजनों को जोड़कर प्रदेश भर में तय लक्ष्य एक लाख सदस्यों की सहभागिता में शामिल होंगें। इसके साथ ही संभागीय प्रभारी के दायित्व के साथ वह सशक्त संगठन निर्माण में भी अपना योगदान देंगें और समाज में योगदान देने वाले समाजजनों को भी नवीन दायित्व सौंपेंगें।
अपने इस मनोनयन पर संभागीय प्रभारी के रूप में हरीश अग्रवाल(बल्ली)के द्वारा अपने मनोनयन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन को आश्वस्त किया गया है कि वह मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगें और संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए बताए गए नियम निर्देशानुसार कार्य करेंंगें। इस अवसर पर मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा में संभागीय प्रभारी मनोनीत होने पर हरीश अग्रवाल (बल्ली) को अंचल शिवपुरी, कोलारस एवं बदरवास सहित जिले भर से अग्र बन्धुजनों ने बधाईयां शुभकामनाऐं प्रेषित की है।
No comments:
Post a Comment