---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 21, 2025

महाराजा अग्रसेन जयंती आज, प्रात: प्रभातफेरी एवं निकलेगा चल समारोह(शोभायात्रा )



गरबा डांडिया में शामभवी ग्रुप बनी प्रथम विजेता, प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक देवेन्द्र जैन ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

शिवपुरी- सात दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आज 22 सितम्बर सोमवार को बड़े उत्साह ओर उल्लास के साथ महाराजा अग्रसेन जयंती मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा मनाई जाएगी। जिसकी शुरूआत प्रात: 6 बजे मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला से प्रभातफेरी एवं सायं 6 बजे से महाराजा अग्रसेन का भव्य चल समारोह(शोभायात्रा) निकाला जाएगा। जिसका जगह-जगह समाजजनों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। सभी समाजजनों से आग्रह किया गया है कि वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हुए सपरिवार महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

इसके पूर्व मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा मनाए जा रहे महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में गत दिवस प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ आकर्षक गरबा डांडिया महोत्सव का आयेजन गांधी पार्क मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन रहे जिन्होंने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करते हुए समाज की मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा प्रतिभाओं का इसलिए सम्मान समारोह आयेाजित किया जाता है ताकि हरेक वर्ष समाज की अन्य होनहार प्रतिभाऐं निकलकर आगे आऐं और समाज का नाम अंचल शिवपुरी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश में समाज का नाम रोशन करें। 

इस अवसर पर आधा सैकड़ा से अधिक प्रतिभाओं को महाराजा अग्रसेन पताका पहनाते हुए स्मृति चिह्न भेंट कर मंच से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न प्रतिभागिताओं व कार्यक्रमों में मुख्य रूप से जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, जयंती अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया), मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता(तिघरी), महामंत्री विकास गोयल, सह संयोजक रामजी अग्रवाल, मुख्य वित्त संयोजक घनश्यामदास प्रधान, सह वित्त संयोजक सीताराम अग्रवाल, समाज के मुख्य चुनाव अधिकारी विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले), सहायक चुनाव अधिकारी प्रदीप अग्रवाल व मनोज अग्रवाल, महिला संयोजक श्रीमती रेणु-भरत अग्रवाल, सह संयोजक श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती दीपा बंसल, सह मंत्री श्रीमती रीना जैन, कोषाध्यक्ष मथुरा प्रसाद गुप्ता, श्रीमती लवली सिंघल, श्रीमती रेणु सिंघल, प्रचार मंत्री श्रीमती अनुराधा बंसल की सहभागिता रही। 

इस दौरान चुनावी प्रक्रिया को भी मंच से चुनाव अधिकारी विष्णु गुप्ता के द्वारा बताया गया कि अब तक समाज के 4 फार्म अध्यक्ष पद हेतु, 1 महामंत्री, 1 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष पद हेतु प्रदाय किए गए है अभी भी चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए फार्म 23 सितम्बर को दोप.12 बजे तक फार्म प्राप्त किए जा सकते है।

गरबा डांडिया रहा आकर्षण का केन्द्र, शामभवी ग्रुप बनी प्रथम विजेता, द्वितीय विजेता रही श्री शक्ति ग्रुप

बीती रात्रि महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर आकर्षण का केन्द्र समाज की पदाधिकारी व महिलाओं के द्वारा गरबा डांडिया रहा जिसकी शुरूआत होनहार बालिका काव्या सिंघल के द्वारा श्रीगणेश वंदना के साथ की गई इसके बाद समाज की पदाधिकारियों ने मिलकर गरबा डांडिया की विशेष प्रस्तुति दी। इसके बाद ढोल और बैण्ड की धुनों पर आकर्षक प्रस्तुति गरबा डांडिया में भाग लेने वाली चार टीमों श्री शामभवी ग्रुप, श्रीशक्ति ग्रुप, आदर्श महिला संगठन एवं जय अम्बे ग्रुप शामिल रहे। 

इस अवसर पर गरबा डांडिया के निर्णायक में श्रीमती अंजू गर्ग एवं श्रीमती मीनाक्षी गोयल ग्वालियर रही। यहां प्रतिभागियों को पुरूस्कार स्वरूप समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता द्वारा 21000 रुपए नगद राशि एवं द्वितीय पुरस्कार के लिए 15000 रूपये जयंती के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल द्वारा एवं तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए महामंत्री विकास गोयल की ओर से व प्रोत्साहन हेतु चतुर्थ पुरस्कार 5100 गोपाल दास अवधेश कुमार बंसल व 1100 रूपये यश सिंघल की ओर से प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में श्री शांभवी ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान श्री शक्ति ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर आदर्श महिला संगठन व चतुर्थ स्थान जय अंबे ग्रुप रहा, इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कार राशि सहित समाज के पदाधिकारियेां के द्वारा भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। 

इस गरबा डांडिया का सफल संचालन राजेश गोयल रजत गणेश गुप्ता, संगम अग्रवाल जी एवं अंकित सक्सेना के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके अलावा अग्रवाल धर्मशाला पर अग्रवाल महिला मंडल के द्वारा एक विशेष प्रस्तुति दी गई थी जिसमें वीनू  गुप्ता, सविता अग्रवाल, ऋतु गुप्ता, अन्नू जैन, शालिनी, सपना बंसल शामिल रही। इसके अलावा महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा आयेाजित ब्राईडल मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी गोयल, द्वितीय खुशी जैन, तृतीय स्नेहा गुप्ता रही, निर्णायक अंजू गोयल व नैंसी झा रही, अग्रोदय महिला मंडल के द्वारा लाड़लीजू की शक्ति जब नृत्य बने भक्ति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी गुप्ता-सौम्या गुप्ता संयुक्त, द्वितीय पूजा गुप्ता-कृतिका गुप्ता एवं तृतीय अन्वी अग्रवाल व मान्या अग्रवाल रही।  

No comments: