विद्याथियों को विद्यालय द्वारा प्रशस्ति-पत्र और पदक भी प्रदान किए गएशिवपुरी। शिवपुरी में केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी केंद्र पर शनिवार को स्कूल परिवार के लिए खुशी व गर्व का माहौल रहा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति द्वारा विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए नकद पुरस्कार, पदक और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। सत्र 2024-25 की कक्षा 12 की छात्राएं लम्हे गुप्ता, क्रति गोयल और त्रप्ति सिंघल तथा कक्षा 10 की छात्रा खुशी को केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) द्वारा शीर्ष 1.5 प्रतिशत विद्यार्थियों में स्थान पाने के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली से प्राप्त कक्षा 12 के प्रत्येक विद्यार्थी को 10,000 रुपए तथा कक्षा 10 की खुशी को 5,000 रुपए की राशि भेंट की गई। साथ ही सभी को विद्यालय द्वारा प्रशस्ति-पत्र और पदक भी प्रदान किए गए। इसी समारोह में सत्र 2024-25 के ही कक्षा 12 के छात्र अक्षदीप को के.वि. सं की राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता (जूडो) में सिल्वर मेडल प्राप्त करने के लिए 8,000 रुपए नकद पुरस्कार, पदक और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने बच्चों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों को उनके निरंतर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
प्राचार्या श्रीमती पुनीता ज्योति ने कहा कि हमारे विद्यार्थी न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी अपनी मेहनत और अनुशासन से विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और आत्मविश्वास का परिणाम है। विद्यालय को ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और उनके सहयोगी अभिभावकों पर गर्व है। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित रहे और सम्मानित विद्यार्थियों को जोरदार तालियों से बधाई दी।
No comments:
Post a Comment