शिवपुरी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितम्बर) पर जिला प्रशासन के सहयोग से गांधी पार्क स्थित मानस भवन में विशाल सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 75 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ, जिसमें से किरण फाउण्डेशन ने अकेले 35 यूनिट रक्तदान कर उल्लेखनीय योगदान दिया।समाजसेवी संस्था किरण फाउण्डेशन के अध्यक्ष यशवंत गुप्ता ने बताया कि संस्था प्रत्येक तीन माह में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करती है और यह शिविर संस्था का दसवां आयोजन रहा। उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस आयोजन में सचिव सौम्या गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. तान्यागुप्ता, कोषाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता सहित संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।
शिविर की सफलता में समाजसेवियों का भी विशेष योगदान रहा, जिनमें अंकित मंगल, शांतनु सिंह, नंदजीत सिंह, देवांश धाकड़, रविन्द्र नामदेव, मनोज मिश्र, दीपक गर्ग, कालीचरण शिवहरे, दीपक गौतम, रोहित अग्रवाल, नीरज गुप्ता, राकेश शाक्य, राहुल शाक्य, अभिषेक विजयवर्गीय, अंकित जैन, प्रवीण अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, दीपक चतुर्वेदी, दिनेश मित्तल, जितेन्द्र राठौर, कार्तिक गुप्ता और सतिश रावत सहित अनेक समाजसेवियों की उल्लेखनीय भूमिका रही। किरण फाउण्डेशन लगातार ऐसे शिविरों के माध्यम से न केवल रक्त की कमी को पूरा कर रही है, बल्कि सेवा, सहयोग और मानवता का संदेश पूरे जिले में प्रसारित कर रही है।
No comments:
Post a Comment