अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का कुटुंबले, अद्विका अग्रवाल व भव्या राव के शानदार खेल को देखकर दर्शक हुए बेहद अचंभितशिवपुरी- टेबल टेनिस एसोसिएशन शिवपुरी के 48 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा शिव रिसोर्ट में 19 से 21 सितंबर तक आयोजित मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन शिवपुरी के खेल प्रेमियों को बहुत ही उच्च स्तरीय खेल देखने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। शिवपुरी के खेल प्रेमी दर्शक राज्य ही नहीं वरन अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों के बेहद शानदार खेल को देखकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं। बाहर से आए सभी खिलाडिय़ों पदाधिकारी व व टूर्नामेंट को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए आई पूरी टीम को खेलने की रुकने की व भोजन की व्यवस्था नेशनल स्तर पर होने वाली व्यवस्था के समकक्ष व्यवस्था की गई है।
इस प्रतियोगिता में शिवपुरी के टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी अपना शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, अंडर 11 बॉयज वर्ग में संभव अरोरा व मोक्ष जैन क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे हैं व अंडर 15 गर्ल्स वर्ग में साक्षी कश्यप भी प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल हो चुकी है, रात 9 बजे तक सेमीफाइनल तक के मुकाबले खेले जाएंगे। आज रविवार 21 सितम्बर को सेमीफाइनल वर्ग के मुकाबले सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे। दोपहर 3 बजे फाइनल मैच खेले जाएंगे, उसके उपरांत पुरस्कार वितरण का समारोह संपन्न होगा। सभी खेल प्रेमियों को इस बेहद शानदार प्रतियोगिता को देखने के लिए अवश्य ही शिव रिसोर्ट पहुंचने का आग्रह किया है। विजेता खिलाडिय़ों को 2 लाख से अधिक की कैश प्राइज व शील्ड प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में तीनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनुष्का कुटुंबले, अद्विका अग्रवाल व भव्या राव के शानदार खेल को देखकर शिवपुरी के दर्शक बेहद अचंभित हैं।
No comments:
Post a Comment