---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 22, 2025

थाना करैरा पुलिस द्वारा बिना लाइसेंस के अवैध फटाखे परिवहन करते हुये 5 कार्टून फटाखों के साथ आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा डॉ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले रंग की लोडिंग आपे गाडी क्र एमपी 32 जेडबी 7796 मे अबैध रुप से फटाखे भरकर दिनारा तरफ से करैरा जा रही है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान टीला चौराहा पर पहुंच कर वाहन चैकिंग लगाई गई तभी एक नीले रंग की लोडिंग आपे आते हुए दिखी फोर्स की मदद से उक्त लोडिंग आपे को रोककर चैक किया गया तो लोडिंग आपे के अन्दर गत्ते के पांच कार्टून जिनके उपर बोरी से सिलाई की गई थी उक्त कार्टून को खोलकर चैक किया गय तो कार्टूनो के अन्दर फुलजडी, बम, सुतली बम, अनार आदि प्रकार के फटाखे भरे हुए थे बाद चालक का नाम सूरज पुत्र बालिकदास अहिरवार उम्र 28 साल निवासी ग्राम दुरसडा थाना दुरसडा जिला दतिया का होना बताया तब उक्त चालक से फटाखे रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायंसेस चाहा गया तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया। आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 5, 9(ख) (1) (क) विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी सूरज अहिरवार से लोडिंग आपे क्र एमपी 32जेडबी 7796 कीमती करीब 300000/-रूपये एंव गत्ते के छोटे बडे पांच कार्टून फटाखे आदि भरे हुए कीमती करीब 20000/-रूपये को जप्त किये गये। 

No comments: