वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशन में वन भूमि पर जुताई करते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी ने वाहन पकड़कर की कार्यवाहीशिवपुरी- वन सीमा परिक्षेत्र सतनबाड़ा में अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण कर जुताई करने वालों पर लगातार वन विभाग सतनबाड़ा के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस वन मण्डलाधिकारी डीएफओ सुधांशु यादव एवं आदित्य शांडिल्य उपवनमण्डलाधिकारी उप वनमण्डल शिवपुरी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी सतनवाडा माधव सिंह सिकरवार के द्वारा अपने वन अमले के साथ कार्यवाही की गई और इस कार्यवाही में वन विभाग के द्वारा वन भूमि पर जुताई करते हुए एक ट्रेक्टर को मय कल्टीवेटर के साथ पकड़ा गया और जब्ती में लिया गया।
यहां वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा माधव सिंह सिकरवार को जरिए सूचना मिली कि वन भूमि सतनबाड़ा वन क्षेत्र के बिलूखो कक्ष क्रमांक 939 में अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है और यहां वन भूमि पर टे्रक्टर चलाकर कल्टीवेटर से भूमि पर फसल बोने की तैयारी की जा रही थी। इस सूचना पर तत्काल प्रभाव से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा माधव सिंह सिकरवार के द्वारा वन अमले के साथ मौके पर पहुंचकर देखा गया जहां पाया कि एक टे्रक्टर के द्वारा कल्टीवेटर के साथ वन भूमि पर खुदाई का कार्य किया जा रहा है जिस पर तत्काल कार्यवाही कर मौके से टे्रक्टर व कल्टीवेटर को जब्ती में लिया गया और विभागीय कार्यवाही की गई।
अवैध रूप से वन भूमि पर होने वाली इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी के साथ सतनबाड़ा क्षेत्र का वन अमला जिसमें वन परिक्षेत्र सहायक सुनील सेन, वन रक्षक गिरीश कांकर, वन रक्षक गौरव शर्मा, वन रक्षक विजय गौड़, पप्पू सोनी एवं विनोद शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment