शिवपुरी-जिले के भौंती थाना अंतर्गत आने वाले खोड़ चौकी के बैरागढ़ में तितली खेल जिसे एक तरह से जुआ के रूप में माना जाता है, यहीं इस खेल को खिलाने से मना करने पर हुए विवाद में एक युवक के दांत टूट गए और इस मामले कोकर फरियादी के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि के समय पीडि़त देशराज आदिवासी के घर के आगे पालू आदिवासी नाम का युवक रोजाना तितली (जुआ) खिलाता था। जब पीडि़त ने पालू से घर के आगे तितली खिलाने से मना किया तो पालू ने युवक के साथ लात घूंसो से मारपीट करते हुए रोड पर उठाकर पटक दिया जिससे देशराज आदिवासी को चोट लग गई। जैसे-तैसे लोगों के द्वारा बीच बचाव कर दोनों को अलग-अलग किया गया। तब तक पीडि़त को गले के पास चोट लग चुकी थी तथा पीडि़त के कुछ दांत भी टूट चुके थे। घटना के बाद पीडि़त ने खोड़ चौकी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस के द्वारा पीडि़त की शिकायत दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment