---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 15, 2025

सवर्ण समाज संयुक्त मोर्चा की 25 गाडिय़ों के काफिले को ग्वालियर जाते वक्त पुलिसे ने रोका, एसपी को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
सवर्ण समाज संयुक्त मोर्चा शिवपुरी द्वारा आज भीम आर्मी द्वारा एडवोकेट अनिल मिश्रा पर 15 अक्टूबर को एक लाख जूते फेंकने तथा मिश्रा को पट्टा पहनाकर कुत्ता बना ग्वालियर में घुमाने के ऐलान को दृष्टिगत रखते हुए सवर्ण समाज एक जुट होकर विध्वंसक अराजक निरंकुश भीम आर्मी को उसी भाषा में जवाब देने हेतु दृढ़ संकल्पित सवर्ण समाज संयुक्त मोर्चा शिवपुरी ने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सौंपा।

भीम आर्मी के अपने ऐलान को वापसी में धोखे की संभावना को दृष्टिगत तथा एडवोकेट अनिल मिश्रा द्वारा आयोजित रामायण पाठ एवं भंडारे में 25 गाडिय़ों में सम्मिलित होने ग्वालियर निकले परन्तु संतुष्टि गेट कत्था मील पर बेरीकेट लगाकर सभी गाडयि़ों को रोक लिया गया जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज एवं सनाढ्य ब्राह्मण समाज तथा राजपूत श्री करणी सेना के राष्ट्रीय महामंत्री तथा मध्यप्रर्देेश के प्रभारी अतुल प्रताप सिंह पुलिस की इस कार्यवाही का प्रतिकार करते हुए कहा कि हम ग्वालियर एक धार्मिक कार्य में सम्मिलित होने जा रहे है जिसमे जाने से रोकने को असंवैधानिक करार देकर सनातन पर हमला बताया, एक घंटे तक हंगामा नारेवाजी होती रही। अंतत: सवर्ण समाज ने अपनी गिरफ्तारी करने न्योता पुलिस को दिया, जिससे बचते पुलिस ने एस पी से बात कराई तत्पश्चात सवर्ण समाज संयुक्त मोर्चा ने धरना समाप्त कर एस पी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। 

बताना होगा कि जिले में विगत दिनों से भीम आर्मी समर्थित लोगों द्वारा विशेष वर्ग ओर धर्म के प्रति अपमान जनक की जा रही टिप्पणियों को विशेषकर बीजेपी जिलाध्यक्ष पुत्र राजेंद्र जाटव करैरा की बार-बार की जा रही टिप्पणी को संज्ञान में लेकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग संबंधी ज्ञापन दिया ताकि जिले का सद्भाव कायम रहे। उक्त धरना प्रदर्शन और ज्ञापन में अशोक शर्मा कूड़ा, गोपाल त्रिवेदी श्रीनिवास उपाध्याय, कैलाश नारायण मुद्गल,महेंद्र उपाध्याय, नरेंद्र दिर्घरा, सतीश तिवारी, अजय शर्मा, सत्यम नायक, गौरव नायक रोहिताश नायक, राज कटारे,नितिन अग्रवाल, ध्रुव भार्गव, द्वारिका पाराशर, नीरज शर्मा, मोनू पांडे मोहन दांतरे, सूरज अवस्थी, शीतल शर्मा, अशोक पालीवाल, उमाशंकर शर्मा, रोमेश शर्मा, मोनू त्रिवेदी,रामेंद्र वैश्य, सुआ लाल, बंटी पंडित, अजीत शर्मा, सुनील सक्सेना,एवं आधा सैकड़ा सवर्ण समाज एवं करणी सेना के लोग सम्मिलित हुए।

No comments: