---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, October 15, 2025

हार्ट अटैक से बचाव के लिए दिया सीपीआर का प्रशिक्षण


शिवपुरी-
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा हार्ट अटैक के दौरान जीवन रक्षा के लिए सीपीआर पद्धति का प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक शिविरों का आयोजन आमजन एवं आपातकालीन सेवाओं में जुड़े शासकीय कर्मचारियों को सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि दिल दौरा यानी हार्ट अटैक के दौरान हर मिनट कीमती होता है। एक मिनिट की देरी जीवन की संभावना में 10 प्रतिशत की कमी ला सकती है। ऐसे में रोगी के जीवन की रक्षा के लिए सीपीआर पद्धति खासी कारगर साबित होती है। इसलिए लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक सीपीआर जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के अंतर्गत जिला चिकित्सालय शिवपुरी के आरएमओ डॉ आर पी सिंह द्वारा दसवी वाहिनी विसबल एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र जिला शिवपुरी, जिला अस्पताल में सीपीआर जागरूकता शिविर का आयोजन कर प्रशिक्षण प्रदान किया। जिसमें बडी संख्या में पुलिस बल, एएनएम व नर्सिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। तीन दिवस से यह कार्यक्रम निरंतर जारी है।

No comments: