शिवपुरी- बीती 07 अक्टूबर 25 को थाना भौंती क्षेत्रांतर्गत आने वाली चौकी खोड़ में फरियादी कदम सिहं गुर्जर पुत्र राजाराम गुर्जर उम्र 60 साल निवासी ग्राम डंगरिया ने बलूका के जंगल से अपनी एक बडी भैस, एक पडा व चार पडेले किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना भौती पर अपराध क्रमाकं 333/25 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में फरार आरोपीगण मोहन पुत्र उदय लोहपीटा निवासी करेरा, मोहमद इकराम पुत्र इशाक कुरेशी निवासी झांसी, फिरोज खान पुत्र जान मोहम्मद खान निवासी झांसी , सुखवीर गुर्जर निवासी डगरिया चौकी खोड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि कुसुम गोयल, सउनि मुनेन्द्र सिहं भदौरिया, सउनि सरदार सिहं चौहान, प्रआर रविन्द्र बुन्देला, आर.वीरेन्द्र वाथम, आर.रविकान्त शर्मा, सैनिक निखिल की अहम भूमिका रही।
शिवपुरी- बीती 07 अक्टूबर 25 को थाना भौंती क्षेत्रांतर्गत आने वाली चौकी खोड़ में फरियादी कदम सिहं गुर्जर पुत्र राजाराम गुर्जर उम्र 60 साल निवासी ग्राम डंगरिया ने बलूका के जंगल से अपनी एक बडी भैस, एक पडा व चार पडेले किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना भौती पर अपराध क्रमाकं 333/25 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में फरार आरोपीगण मोहन पुत्र उदय लोहपीटा निवासी करेरा, मोहमद इकराम पुत्र इशाक कुरेशी निवासी झांसी, फिरोज खान पुत्र जान मोहम्मद खान निवासी झांसी , सुखवीर गुर्जर निवासी डगरिया चौकी खोड को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि कुसुम गोयल, सउनि मुनेन्द्र सिहं भदौरिया, सउनि सरदार सिहं चौहान, प्रआर रविन्द्र बुन्देला, आर.वीरेन्द्र वाथम, आर.रविकान्त शर्मा, सैनिक निखिल की अहम भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment