---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, October 5, 2025

सेवा सप्ताह सेवांकुर में लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, राईजर एवं क्लासिक ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली



विधायक देवेन्द्र जैन व सीएमएचओ डॉ.संजय ऋषिश्वर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना, किया जनता को जागरूक

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ, राइजर एवं क्लासिक के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सेवा सप्ताह सेवांकुर में  आमजन को कंैसर रोग के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के रूप में कैंसर जागरूकता रैली स्थानीय वीर सावरकर पार्क से निकाली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन, सीएमएचओ डॉ.संजय ऋषिश्वर, भाजपा पुरानी शिवपुरी मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, प्र.कार्य.सदस्य नबाब सिंह कुशवाह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं रीजन चेयरपर्सन इंजी.पवन जैन (पीएस), जोन चेयरपर्सन कपिल सहगी, एरिया लीडर गोपिन्द्र जैन, रीजन सेकेट्री एड. पासर जैन, बाल भवन के प्रभारी शिक्षाविद मधुसूदन चौबे, वीर सावरकर पार्क प्रभारी व पार्षद रामसिंह यादव सहित लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष लायन सुनील जैन, सचिव विवेक अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता एवं लायंस क्लब क्लासिक अध्यक्ष संजीव ढींगरा, सचिव अमन चौधरी, कोषाध्यक्ष महेश हरियाणी व लायंस क्लब राइजर संस्था अध्यक्ष पुनीत गोयल, सचिव सूरज बंसल, कोषाध्यक्ष रमन गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक रन्गढ़ के द्वारा किया गया।

इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने कैंसर जागरूकता को लेकर आमजन को जागरूक किया और कैंसर जन-जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस कैंसर जागरूकता रैली के माध्यम से लायंस क्लब साउथ के पदाधिकारी व सदस्यगणों सहित शहर के विभिन्न विद्यालय के बच्चों के द्वारा इस रैली में भाग लिया गया और हाथों में तख्तियां लेकर आमजन को कैंसर की जागरूकता के प्रति जागरूक किया गया। रैली वीर सावरकर पार्क से प्रारंभ होकर गुरूद्वारा चौराहा होते हुए माधवचौक से होकर एबी रोड़ होते हुए राम उद्योग परिसर में संपन्न हुई।

इस अवसर पर सेवांकुर सेवा सप्ताह के इस जागरूकता कार्यक्रम में क्लब कॉर्डिनेटर रवि गोयल, जितेंद्र राणा, पवन जैन (नरवर) एवं सेवा सप्ताह चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा-मुकेश गोयल, श्रीमती प्रियंका-मयंक भार्गव, श्रीमती सुधा-रविन्द्र गोयल, श्रीमती रितु कृष्ण मोहन गोयल(बंटी), श्रीमती कुसुम-गिर्राज ओझा, श्रीमती कोमल-जितेन्द्र राणा, श्रीमती सीमा-गंगाधर गोयल, श्रीमती कुमुद-दीपक अग्रवाल,श्रीमती ममता-संजीव जैन, श्रीमती रजनी-नारायण राठौर, पवन शर्मा, सतीश अग्रवाल, एड.सतीश मंगल, रवि गोयल, विनय गुप्ता, गिरीश जैन, अर्पित बंसल, पंकज जैन, अंकुर सिंघल, सुनील बीसानी, दीपक गोयल सहित लायंस क्लब क्लासिक से अशोक रंगड़, शिवम अग्रवाल व गजेंद्र शिवहरे एवं लायंस क्लब राइजर संस्था से अनुज सराफ, सीए सेतु अग्रवाल, अंकित गोयल, सोनू गोयल, शैलेन्द्र गर्ग, जैकी बंसल, संदीप अग्रवाल, गौरव खंडेलवाल, विशाल गुप्ता, कोर्णाक सिंह, सौरभ अग्रवाल, रवि गुप्ता व महिलाओं में श्रीमती निशा गोयल, श्रीमती अंशुल गोयल, श्रीमती शालु खण्डेलवाल, श्रीमती वंदना बंसल, श्रीमती श्वेता जैन, श्रीमती वर्षा गुप्ता, श्रीमती श्रेया अग्रवाल एवं लायंस साउथ से मातृशक्ति के रूपमें श्रीमती निशा गुप्ता, वर्षा जैन, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती ऊषा मंगल व श्रीेमती रेणु गोयल आदि पदाधिकारी व सदस्यगण भी इस सेवा गतिविधि में शामिल हुए।

No comments: